Bigg Boss 13 Day 36 Highlights: टास्क के दौरान घरवालों के बीच छीना-झपटी, माहिरा शर्मा को चोट पहुंचाने पर सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस ने दिखाया बाहर का रास्ता, जानें आज के एपिसोड में क्या रहा खास
बिग बॉस घरवालों ट्रांसपोर्टेशन सर्विस नाम का एक टास्क देते हैं, जिसमें दो टीमों को गोदाम से सामान लाकर गाड़ी पर रखने के लिए कहा जाता है. जिसमें दोनों टीमों के बीच छीना-झपटी मच जाती है. इस छीना-झपटी में सिद्धार्थ शुक्ला अपनी हदें पार करते दिखाई देते हैं और वो माहिरा को धक्का दे देते हैं, जिससे माहिरा को चोट लग जाती है.
Bigg Boss 13 Day 36 Highlights: बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss Season 13) जब से लॉन्च हुआ है तब से लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. सलमान खान के मशहूर रियालिटी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का छठा सप्ताह चल रहा है. यह शो घरवालों के बीच प्यार, तकरार, तीखी नोंकझोंक और नॉमिनेशन को लेकर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. पिछले हफ्ते शेफाली बग्गा, देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई के घर से बेघर होने के बाद छह कंटेस्टेंट्स अरहान खान, शेफाली जरीवाला, तहसीन पूनावाला, हिमांशी खुराना, खेसारी लाल यादव और हिंदुस्तानी भाऊ को वाइल्ड कार्ड (Wild Card Entry) के जरिए एंट्री दी गई. आज के एपिसोड में बिग बॉस (Bigg Boss) सभी घरवालों को एक नया टास्क देते हैं और टास्क के दौरान घरवाले दो टीमों में बंट जाते हैं और दोनों के बीच तगड़ा कॉम्पिटीशन होता है. टास्क में बाजी मारने के लिए दोनों टीमें सारे हथकंडे अपनाती नजर आती है. चलिए जानते हैं बिग बॉस 13 के आज के एपिसोड में क्या कुछ रहा खास.
ब्रेकफास्ट पर माहिरा और आरती के बीच तू-तू-मैं-मैं
सुबह के समय बिग बॉस के घर में नई सुबह की शुरुआत मैं निकला गड्डी लेकर गाने से होती है और सभी घरवाले नींद से जागकर इस गाने पर झूमते हुए नजर आते हैं. बवाल तो तब शुरू होता है, जब सभी घरवाले अपने-अपने कामों में लग जाते हैं. एक ओर जहां माहिरा शर्मा नाश्ता बनाने से मना करती हैं तो वहीं सिद्धार्थ शुक्ला सब्जी काटने में मदद करने से इंकार कर देते हैं. आरती सिंह अपने तर्क के साथ इस बहस में शामिल हो जाती है और माहिरा से रूखे लहजे में बात करती हैं. जिसके बाद ब्रेकफास्ट को लेकर आरती और माहिरा में तू-तू-मैं-मैं शुरु हो जाती है.
सिद्धार्थ थुल्सा और अरहान खान आमने-सामने
जब असीम रियाज बाथरूम ड्यूटी के इंचार्ज थे, तब बाथरूम की सफाई नहीं किए जाने को लेकर उनकी आलोचना की जाती थी. आज के एपिसोड में रोटियों को वेस्ट करने को लेकर बहस छिड़ जाती है. पहले तो यह बहस असीम रियाज और शहनाज गिल के बीच शुरू होती है, इसके बाद रोटियों को लेकर अरहान खान और असीम रियाज आपस में भिड़ जाते हैं. यह लड़ाई तब और बदतर हो जाती है, जब असीम का बचाव करने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला बीच में आते हैं और इस बहस के दौरान सिद्धार्थ व अरहान आमने-सामने आ जाते हैं. अरहान सिद्धार्थ से कहते हैं कि वह इस घर की सास है, क्योंकि वो हमेशा बिग बॉस की बहुओं के पीछे रहता है. यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13 Day 35 Highlights: रोटी को लेकर मचा बवाल तो शहनाज गिल का दिखा बदला-बदला अंदाज, देखें बिग बॉस के आज के एपिसोड में क्या कुछ रहा खास
टास्क के दौरान सिद्धार्थ ने पहुंचाई माहिरा को चोट
बिग बॉस घरवालों को ट्रांसपोर्टेशन सर्विस नाम का एक टास्क देते हैं, जिसमें दो टीमों को गोदाम से सामान लाकर गाड़ी पर रखने के लिए कहा जाता है. हालांकि इस टास्क को जीतने के लिए दोनों टीमें अपना पूरा जोर लगा देती हैं. वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद यह पहला कप्तानी कार्य है, जिसमें दोनों टीमों के बीच छीना-झपटी मच जाती है. इस छीना-झपटी में सिद्धार्थ शुक्ला अपनी हदें पार करते दिखाई देते हैं और वो माहिरा को धक्का दे देते हैं, जिससे माहिरा को चोट लग जाती है.
बिग बॉस ने सिद्धार्थ शुक्ला को दिखाया बाहर का रास्ता
टास्क के दौरान माहिरा शर्मा को धक्का देने और उन्हें चोट पहुंचाने जाने पर माहिरा ने बिग बॉस से इंसाफ की मांग की, जिसके बाद बिग बॉस ने खुद सिद्धार्थ शुक्ला को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बता दें कि इस टास्क में असीम रियाज और पारस छाबड़ा को कार्य का संचालक बनाया गया था.
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी और शेफाली बग्गा ने सलमान खान के बिग बॉस 13 से बाहर हो गईं. वहीं एलिमिनेशन की बात करें तो पारस छाबड़ा, शहनाज गिल, माहिरा शर्मा, शेफाली जरीवाली, तहसीन पूनावाला, अरहान खान और सिद्धार्थ शुक्ला को इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट किया गया है.