Bigg Boss 13 खत्म होने के बाद दिखी असीम रियाज की स्टार पॉवर, इवेंट में फैंस भीड़ ने घेरा (Video)
असीम रियाज हाल ही में एक ज्वेलरी स्टोर के लॉन्च के लिए गुजरात पहुंचे थे. जहां उन्हें देखने के लिए फैंस भारी तादाद में पहुंचे.
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में एंट्री करने वाले मॉडल असीम रियाज (Asim Riaz) की फैन फॉलोविंग में शो खत्म होते होते काफी उछाल आ चुका था. शो में रहते हुए असीम रियाज के लिए फैंस की दीवानगी सोशल मीडिया पर बखूबी दिखाई देती थी. अब शो से बाहर आने के बाद रियल वर्ल्ड में भी असीम के लिए फैंस का दीवानापन देखने लायक है. हाल ही में असीम एक इवेंट में शिरकत करने पहुंचे. जहां उन्हें देखने के लिए फैंस की जबरदस्त भीड़ पहुंची. दरअसल असीम रियाज हाल ही में एक ज्वेलरी स्टोर के लॉन्च के लिए गुजरात पहुंचे थे. जहां उन्हें देखने के लिए फैंस भारी तादाद में पहुंचे. तो वहीं फैंस से मिल रहे इस प्यार को देख असीम की खुशी भी देखते ही बन रही थी.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कैसे असीम को देखने के लिए बीच रोड में फैंस दीवानों की तरह खड़े हैं. तो वहीं असीम भी फैंस के इस प्यार का दिल खोलकर स्वागत कर रहे हैं. आप भी देखिए ये वीडियो.
आपको बता दे कि बिग बॉस 13 के फिनाले में असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच मुकाबला देखा गया. जहां सिद्धार्थ शुक्ला ने बाजी मारी. लेकिन फैंस का दिल जीतने में असीम ज्यादा कामयाब हुए. यही कारण था कि सिद्धार्थ की जीत के बाद सोशल मीडिया पर मेकर्स के उपर बायस्ड होने के लिए उंगली भी उठी. लेकिन असीम ने ऐसी किसी भी बात से इंकार कर दिया.