Bhojpuri Actress Monalisa in Bigg Boss 14? भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने 'बिग बॉस 14' में हिस्सा लेने पर तोड़ी चुप्पी, बताई ये सच्चाई!
मोनालिसा और सलमान खान (Photo Credits: Facebook)

Bhojpuri Actress Monalisa in Bigg Boss 14: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा को लेकर एक खबर इन दिनों बड़ी तेजी से वायरल हो रही है और वो ये है कि सलमान खान के अपकमिंग शो 'बिग बॉस 14' में वो बतौर गेस्ट नजर आने वाली हैं. इस शो का प्रचार करने के लिए अब तक सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान समेत अन्य एक्स-बिग बॉस कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आ चूका है. अब मोनालिसा के नाम को लेकर भी काफी चर्चा की जा रही थी. वहीं इन रिपोर्ट्स के वायरल होने के बाद एक्ट्रेस ने इसका खंडन किया है. मोनालिसा ने कहा कि वो इस शो में हिस्सा नहीं ले रही हैं.

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, मोनालिसा ने साफतौर पर 'बिग बॉस 14' की गेस्ट होने की बात को इनकार कर दिया है. उन्होंने बताया कि वो इसके लिए किसी भी तरह के प्रोमो को शूट नहीं कर रही हैं. इस तरह की खबरें सामने आने के बाद उनके फैंस काफी उत्सुक थे और उन्हें शो में देखने का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में ये खबर उन्हें निराश जरूर कर सकती है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Actress Monalisa Video: करीना कपूर के लिए भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का प्यार, हॉट वीडियो शेयर करके दी जन्मदिन की बधाई

ज्ञात हो कि मोनालिसा ने 'बिग बॉस 10' में हिस्सा लिया था जहां वो मनु पंजाबी के साथ अपनी फ्रेंडशिप को लेकर काफी चर्चा में थे. इसी 'बिग बॉस' के घर में मोनालिसा ने अपने बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह संग शादी रचाई थी. शो में उनका मनोरंजक अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया था. वो अपने मस्तीभरे स्टाइल से सभी को एंटरटेन करती हुई अंजर आईं थी.

आपको बता दें कि इस बार 'बिग बॉस 14' के लिए जैस्मिन भसीन, ऐजाज खान, निशांत मलकानी, निया शर्मा, विवियन डिसेना जैसे नाम सामने आई हैं.