ड्रग्स मामले में NCB ने हाल ही में भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिम्बचिया (Haarsh Limbachiyaa) को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी. लेकिन फिर मुंबई (Mumbai) की अदालत ने दोनों को रिहा कर दिया. ऐसे में अब दोनों एक बार सोशल मीडिया पर एक्टिव है और पब्लिक प्लेस पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहें हैं. ऐसे में आज दोनों अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मना रहे हैं. शादी की तीसरी सालगिरह के मौके पर भारती और हर्ष दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए एक दूसरे को बधाई दी है.
भारती सिंह ने जहां शादी के फेरे के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि प्यार का मतलब ये नहीं होता कि आप कितने दिन, महीने या साल साथ में हैं बल्कि प्यार तो वो होता है आप एक दूसरे को एक दिन में कितना प्यार करते हैं? हैप्पी एनवर्सरी मेरे प्यार.
View this post on Instagram
तो वही हर्ष लिम्बचिया जो पेशे से राइटर हैं उन्होंने भी शादी को लेकर कि अच्छी शादी वो नहीं होती जिसे आप ढूंढते हैं बल्कि उसे तो आप बनाते है और बना रहें हैं. हैप्पी एनवर्सरी मेरे प्यार.
View this post on Instagram
आपको बता दे कि हर्ष और भारती ने 3 दिसंबर 2017 में शादी रचाई थी. दोनों ने गोवा में जाकर 5 दिनों का फंक्शन किया था. जहां तमाम लोग दोनों को बधाई देने पहुंचे थे.