Bharati Singh ने जेल से बाहर आने के बाद सोशल मीडिया पर किया पहला पोस्ट, शेयर किया वीडियो

इस वीडियो को देखने बाद मालूम पड़ता है कि भारती अपने दिल का हाल फैंस से बयान कर रही हैं. दरअसल जब भारती गिरफ्तार हुई थी तब कई लोगों उनपर हमला बोला था.

भारती सिंह (Image Credit: Instagram)

ड्रग्स मामले की जांच कर रही NCB ने हाल में कॉमेडियन भारती सिंह (Bharati Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) को गिरफ्तार कर लिया था. दोनों के घर से NCB को गांजा बरामद हुआ था. जिसके बाद मुंबई (Mumbai) की एक अदालत ने दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. जिसके बाद भारती और हर्ष ने एनडीपीएस कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. जिस पर सुनवाई करते हुए एनडीपीएस कोर्ट ने दोनों को सशर्त जमानत दे दी है. जेल से रिहा होने के बाद अब भारती सिंह ने पहला सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है.

दरअसल भारती सिंह ने इंस्टाग्राम पर कई स्टोरीज शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने अमृता खानविलकर को जन्मदिन की बधाई देने के साथ कॉमेडियन ने कई पुराने वीडियो शेयर किया है. जिसमें से एक वीडियो में भारती के लिए शख्स गाना गाते दिखाई देता है. लेकिन इस वीडियोज में से सबसे अहम एक वीडियो है जिसमें भारती सिंह दिखाई दे रही हैं जबकि पीछे आवाज सुनाई दे रही है कि रुलाना बहुत आसान है लेकिन हंसाना बेहद ही मुश्किल है.

भारती सिंह (Image Credit: Instagram)

इस वीडियो को देखने बाद मालूम पड़ता है कि भारती अपने दिल  का हाल फैंस से बयान कर रही हैं. दरअसल जब भारती गिरफ्तार हुई थी तब कई लोगों उनपर हमला बोला था.

आपको बता दे कि भारती और हर्ष के मुंबई के घर और दफ्तर पर एनसीबी (NCB) की टीम ने छापेमारी करते हुए 86.5 ग्राम गांजा जब्त किया था.

Share Now

\