Kapil Sharma के फैंस के लिए बुरी खबर, फरवरी में बंद होगा The Kapil Sharma Show
द कपिल शर्मा शो (Photo Credits: Twitter)

कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) से हर किसी का मनोरंजन किया हैं. लॉकडाउन में भी कपिल ने लोगों को दर्दनाक परिस्थितियों में अपने शो के माध्यम से उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का काम किया. इस शो में बॉलीवुड की तमाम हस्तीयां अपने फिल्म प्रमोशन के लिए गेस्ट के तौर पर आकर लोगों का मनोरंजन करती हैं. इस शो के फैंस इंडिया में ही नहीं बल्कि इंडिया के बाहर भी हैं जो कपिल और उनके साथियों की कॉमेडी के दीवाने हैं. लेकिन अब कपिल शर्मा शो के फैंस के लिए एक बुरी खबर हैं, यह शो अगले महीने बंद होनेवाला हैं.

ई टाइम्स की रिपोर्ट्स की माने तो 'द कपिल शर्मा' के  शो का सीजन फरवरी महीने में ख़त्म होनेवाला हैं. यह शो फरवरी महीने के दुसरे हप्ते में इस सीजन का आखिरी शो शूट किया जाएगा. इस बात की आधिकारिक तौर पर घोषणा जल्द ही मेकर्स करेंगे. खबर के अनुसार कोरोना की वजह शो में लाइव ऑडियंस पर पाबंदी हैं. सिनेमाघर बंद होने की वजह बड़े स्टार प्रमोशन के लिए भी शो पर नहीं आ रहे हैं. वहीं कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज की शूटिंग में बिझी हैं. इन सब चीजों को गौर फरमाते हुए शो के मेकर्स ने 'द कपिल शर्मा शो' को बंद करने का फैसला लिया हैं. हालांकि जब सब चीजे नार्मल हो जाने के बाद दो- तीन महीने में शो के दुसरे सीजन को शुरू किया जाएगा. यह भी पढ़े: मुंबई पुलिस ने कपिल शर्मा की शिकायत पर कार डिजाइनर दिलीप छाबरिया के खिलाफ दर्ज करेगी मामला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

बता दें की कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया  पर अनाउंसमेंट किया था की वे दुसरी बार पापा बननेवाले हैं. ऐसे में कपिल को अपना समय बीवी गिन्नी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए शो से ब्रेक लेक लेना जरुरी था.