बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज ने हिमांशी खुराना की याद में शेयर किया रोमांटिक पोस्ट

आसीम रियाज ने अपने 'बिग बॉस 13' की प्रतिभागी और लेडी लव व पंजाबी गायिका-अभिनेत्री हिमांशी खुराना के लिए एक रोमांटिक पोस्ट साझा किया है.

असीम रियाज और हिमांशी खुराना (Photo Credits: Instagram)

असीम रियाज (Asim Riaz) ने अपने 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) की प्रतिभागी और लेडी लव व पंजाबी गायिका-अभिनेत्री हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) के लिए एक रोमांटिक पोस्ट साझा किया है. आसिम ने इंस्टाग्राम पर अपनी और हिमांशी की एक तस्वीर साझा की है, जिसके साथ उन्होंने एक रोमांटिक पंजाबी कविता भी लिखी है.

आसिम ने लिखा है, "हमने बातों ही बातों में अपनी प्रेम कहानी शुरू की. मैंने तुम्हें देखा, तुमने मुझे देखा .. मैं तुम्हें अपनी पुरानी कहानी कैसे सुनाऊं .. मुझे दर्द महसूस होता है और आंसू तुम्हारी आंखों से छलक आते हैं."  ये भी पढ़ें: असीम रियाज और हिमांशी खुराना के गाने का फर्स्ट लुक आया सामने, एक दूसरे के प्यार में डूबा दिखाई दिया ये जोड़ा

'बिगबॉस 13' के लव बर्डस हाल ही में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के वीडियो म्यूजिक 'कल्ला सोना नहीं' (Kalla Sohna Nai) में नजर आए थे. इस ट्रैक को रजत नागपाल (Rajat Nagpal) ने कंपोज्ड किया है.

आसिम को हाल ही में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के विपरीत म्यूजिक वीडियो 'मेरे अंगने में' (Mere Angne Mein) के रीक्रिएटेड वर्जन में देखा गया था. इस गाने को वीडियो-स्ट्रीमिंग वेबसाइट पर 43,444,553 से अधिक बार देखा गया है.

Share Now

\