'पटियाला बेब्स' के सेट पर सीढ़ियों से गिरकर घायल हुईं अशनूर कौर, नाक और पैरों में आई चोट

अभिनेत्री अशनूर कौर टेलीविजन शो 'पटियाला बेब्स' के सेट पर सीढ़ियों से नीचे गिरकर घायल हो गईं. यह घटना गुरुवार की शूटिंग के दौरान हुई, जब अशनूर सीढ़ी के किनारे पर खड़ी थीं और अचानक फिसलकर नीचे गिर गईं. अशनूर कौर ने 'झांसी की रानी', 'साथ निभाना साथिया', 'देवों के देव महादेव', 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे शो में अभिनय कर चुकी हैं.

'पटियाला बेब्स' के सेट पर सीढ़ियों से गिरकर घायल हुईं अशनूर कौर, नाक और पैरों में आई चोट
अशनूर कौर (Photo Credits: Instagram)

अभिनेत्री अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) टेलीविजन शो 'पटियाला बेब्स' (Patiala Babes) के सेट पर सीढ़ियों से नीचे गिरकर घायल हो गईं. मिनी का किरदार निभाने वाली 16 वर्षीय अभिनेत्री को गिरने की वजह से नाक और पैरों में चोट आई है. यह घटना गुरुवार की शूटिंग के दौरान हुई, जब अशनूर सीढ़ी के किनारे पर खड़ी थीं और अचानक फिसलकर नीचे गिर गईं.

वह हालांकि शुक्रवार को डांस सीक्वेंस की शूटिंग के लिए काम पर लौट आईं. अशनूर ने कहा, "दुर्घटना एक पल में ही हुई और मुझे कई मिनटों तक कुछ भी महसूस नहीं हुआ. मैं काफी सीढ़ियां लुढ़कती हुई नीचे गिरी जिससे मेरी नाक और पैरों में चोट आई है. मुझे लगता है कि शो चलना चाहिए. दुर्घटना जीवन का एक हिस्सा है. इसके लिए शो बंद नहीं कर सकती."

यह भी पढ़ें : टीवी एक्ट्रेस नलिनी नेगी की रूममेट ने मां के साथ मिलकर की उनकी पिटाई, दी जान से मरने की धमकी

अशनूर कौर टेलीविजन पर एक चर्चित चेहरा है. वह 'झांसी की रानी', 'साथ निभाना साथिया', 'देवों के देव महादेव', 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे शो में अभिनय कर चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने पिछले साल बॉलीवुड फिल्मों 'मनमर्जियां' और 'संजू' में भी काम किया था.


संबंधित खबरें

TV: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ने मचाया धमाल, TRP में 'अनुपमा' को दी टक्कर

Actress Ruchi Gujar Files FIR Against Film Producer: रुचि गुज्जर ने फिल्म प्रोड्यूसर पर दर्ज कराई FIR, 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी और धमकी का आरोप

Tulsi Virani First Look Leak: स्मृति ईरानी के आइकॉनिक किरदार 'तुलसी विरानी' की पहली झलक लीक, फैंस में nostalgia की लहर (View Poster)

Sudhanshu Pandey on Anupama: सुधांशु पांडे ने तोड़ी चुप्पी, बताया आखिर क्यों 'अनुपमा' शो छोड़ा?

\