Arvind Trivedi Passes Away: रामायण के रावण उर्फ अरविंद त्रिवेदी के निधन पर भावुक हुए सेलेब्स, सोशल मीडिया पर जाहिर किया दुख

रिपोर्ट के मुताबिक अरविंद त्रिवेदी को हार्ट अटैक आया था. जिसके कारण 82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. हालांकि वो पिछले काफी समय से बीमार चल रहें थे. उनके निधन की खबर सुनकर सेलेब्स भी गमगीन हो गए हैं.

रामायण (Photo Credits: Twitter)

रामानंद सागर की रामायण (Ramayan) में रावण (Raavan) का किरदार निभा घर घर मशहूर होने वाले कलाकार अरविंद त्रिवेदी अब इस दुनिया में नहीं रहें. मंगलवार देर रात उनका निधन हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें हार्ट अटैक आया. जिसके चलते 82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. हालांकि वो पिछले काफी समय से बीमार चल रहें थे. उनके निधन की खबर सुनकर सेलेब्स भी गमगीन हो गए हैं. टीवी शो रामायण में उनकी कई साथी कलाकारों ने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर किया है. अरुण गोविल (Arun Govil), दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhalia) और सुनील लहरी (Sunil Lahiri) ने ट्वीट करके अपना दुख प्रगट किया है.

रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने ट्विटर पर अरविंद त्रिवेदी को याद करते हुए लिखा ‘आध्यात्मिक रूप से रामावतार का कारण और सांसारिक रूप से एक बहुत ही नेक, धार्मिक, सरल स्वभावी इंसान और मेरे अतिप्रिय मित्र अरविंद त्रिवेदी जी को आज मानव समाज ने खो दिया. नि:संदेह वे सीधे परमधाम जाएंगे और भगवान श्रीराम का सानिध्य पाएंगे.’

जबकि वहीं सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘उनके परिवार के लिए दिल से संवेदना. वो एक अच्छे इंसान थे.

जबकि वहीं शो में लक्ष्मण बने सुनील लहरी ने लिखा बहुत दुखद समाचार है कि हमारे सबके प्यार अरविंद भाई अब हमारे बीच नहीं रहे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. मेरे पास शब्द नहीं हैं.

अरविंद त्रिवेदी के निधन की जानकारी उनके भतीजे कौशतुभ त्रिवेदी ने दी. बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Share Now

\