रामायण (Ramayan) में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) एक बार फिर लोगों के बीच छाए हुए हैं. उनकी लोकप्रियता में दशकों बाद एक बार फिर जबरदस्त उछाल आया है. उनसे जुड़ी नई नई बातें सामने आ रही है. जो बेहद ही कम लोगों को पता हैं. शो रामायण में अरुण गोविल ने जिस खूबी से राम का किरदार निभाया उसके चलते आज भी उन्हें राम के अवतार में देखा जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि छोटे परदे पर राम भगवान का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने बड़े परदे पर लक्ष्मण का रोल निभा चुके हैं?
दरअसल 1997 में आई अभिनेता जितेंद्र (Jitendra) की फिल्म लव कुश (Luv Kush) में अरुण गोविल ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था. डायरेक्टर मधुसूदन राव की इस फिल्म में अरुण जहां लक्ष्मण बने थे वहीं जितेंद्र राम के अवतार में थे जबकि जया प्रदा माता सीता के रोल में थी. हालांकि फिल्म की कहानी लव कुश पर आधारित थी, जिसके चलते अरुण गोविल को फिल्म में खास स्क्रीन स्पेस नहीं सका. यह भी पढ़े: रामायण के लक्ष्मण ने सीता संग शेयर की पुरानी फोटो, साथ ही बताई इसके पीछे की सच्चाई
Interesting Trivia - Arun Govil who played Shri Ram in Ramanand Sagar’s #Ramayan , played the character of Laxman in 1997 film Lav-kush. Jeetendra ji was Ram in the film. 😊 pic.twitter.com/taTVrtnwQw
— Sumit kadel (@SumitkadeI) April 18, 2020
वैसे आपको बता दे कि अरुण गोविल ने कुछ समय पहले इस बात का खुलासा किया था कि राम का किरदार निभाने के चलते उनके करियर पर ब्रेक लग गया और उन्होंने कोई भी अपनी फिल्म और शो में ऑफर नहीं दे सका. इतना ही ट्विटर पर खुलासा करते हुए अरुण गोविल ने बताया कि राम के किरदार के लिए उन्हें कभी किसी सरकार ने कोई अवॉर्ड नहीं दिया.