Kaun Banega Crorepati 12 Time & Schedule: अमिताभ बच्चन का गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' 28 सितंबर से होगा प्रसारित, देखें प्रोमो Video
अमिताभ बच्चन लेकर आ रहे हैं 'केबीसी 12' (Photo Credits: Instagram)

Kaun Banega Crorepati 12 Time & Schedule: अमिताभ बच्चन के गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं और ऐसे में इसे टीवी पर प्रसारित करने के लिए इसके मेकर्स प्लानिंग में जुटे हुए हैं. इस शो के लिए बिग बी ने लॉकडाउन के दौरान ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. हाल ही में खबर आई थी कि इस शो के सेट पर काम करने वाले दो लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है जिसके बाद हमने आपको बताया था कि ये खबरें पूरी तरह से झूठी हैं.

अब इस शो के मेकर्स ने इसका नया प्रोमो जारी करते हुए बताया है कि इसे 28 सितंबर से टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. इस शो को सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे टीवी पर प्रसारित किया जाएगा जहां बिग बी अपने उसी मनोरंजक अंदाज में इस शो की मेजबानी करते दिखेंगे.

ये भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati 12: कोविड-19 से इस तरह खुद को सुरक्षित रख रहे हैं अमिताभ बच्चन, केबीसी 12 के सेट से सामने आई ये तस्वीर

सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहने वाले अमिताभ बच्चन ने हाल ही में इस शो के सेट से अपने फोटोज शेयर किये थे जिसमें वो हॉट सीट पर विराजे और फेस शील्ड पहने हुए नजर आए थे. बिग बी बे बताया था कि वो इस तरह से सुरक्षा के साथ शो की शूटिंग कर रहे हैं.

कोरोना संकट में अपने उम्र का ख्याल रखते हुए बिग बी के लिए इस शो को शूट कर पाना मुश्किल है लेकिन इसके बावजूद वो अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.