सलमान खान के शो Bigg Boss को लेकर अध्ययन सुमन ने दिया बड़ा बयान, कहा- अगर ये दुनिया का आखिरी मोड़ होगा तो भी मैं वहां नहीं जाऊंगा
आज एक रिपोर्ट सामने आई. जिसमें दावा किया गया कि इस बार सलमान खान के शो में विवियन डीसेना और निया शर्मा के साथ शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन भी शो का हिस्सा बन सकते हैं.
सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) को लेकर एक बार फिर खबरों का बाजार गर्म हो गया है. इस बार शो में कौन कौन कंटेस्टेंट बनने जा रहा है इसे लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसे में आज एक रिपोर्ट सामने आई. जिसमें दावा किया गया कि इस बार सलमान खान के शो में विवियन डीसेना और निया शर्मा के साथ शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन (Adhyayan Summan) भी शो का हिस्सा बन सकते हैं. सुबह से ही इन नामों को लेकर काफी चर्चा की जा रही थी. लेकिन अब खुद एक्टर अध्ययन सुमन ने साफ़ कर दिया है कि वो इस विवादित शो का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं.
अध्ययन सुमन ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि मेरे बिग बॉस में जाने की खबरें गलत हैं. थैंक्स लेकिन नो थैंक्स. बिग बॉस और कलर्स टीवी प्लीज इस चीज को क्लियर करें.
इसके बाद एक यूजर ने ट्वीट करते हुए अध्ययन सुमन को लिखा कि प्लीज इस शो का हिस्सा ना बने. जिसके बाद अभिनेता ने साफ़ करते हुए लिखा कि अगर ये दुनिया का आखिरी मोड़ होगा तो भी मैं वहां नहीं जाऊंगा. आप इसकी चिंता ना करें. क्योंकि ये मेरे करियर का गोल नहीं है.
अध्ययन सुमन के इस बयान को बड़े जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. दरअसल इस शो का हिस्सा बनने से कई स्टार बचते है क्योंकि वो नहीं चाहते कि उनकी निजी जिंदगी की बातें शो के जरिए बाहर आए. ऐसे में अब अध्ययन सुमन ने भी साफ़ कर दिया है कि वो इस शो का हिस्सा कभी नहीं बनेंगे.