Surekha Sikri Suffers Brain Stroke: एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी ब्रेन स्ट्रोक के बाद अस्पताल में हुई भर्ती
बॉलीवुड और टीवी की अनुभवी अभिनेत्री सुरेखा सीकरी मंगलवार को मस्तिष्काघात के बाद आईसीयू में भर्ती हैं.
बॉलीवुड और टीवी की नामी एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri ) को मस्तिष्काघात के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया हैं. अभिनेत्री के एजेंट विवेक सिधवानी ने पीटीआई को बताया कि 75 वर्षीय अभिनेत्री की हालत ‘‘गंभीर लेकिन स्थिर’’ है. मुंबई के यारी रोड स्थित घर में रहने वाली सुरेखा सीकरी को तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद नजदीकी क्रिटी केयर हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया है. जहां उनका जरूरी इलाज किया जा रहा है. आपको बता दे कि सुरेखा को साल 2018 में भी ब्रेन स्ट्रोक आया था. जिसके बाद से उनकी तबीयत काफी खराब रहने लगी थी. लेकिन अब एक बार फिर एक्ट्रेस को ब्रेन स्ट्रोक आया है. जिसके बाद उन्हें ICU में एडमिट कराया गया हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुरेखा इलाज के लिए आर्थिक मदद की भी तलाश में हैं. कई दिनों से बीमार रहने के कारण उनके इलाज में काफी पैसे खर्च हो गए हैं.
सुरेखा सीकरी ने टीवी के साथ बॉलीवुड में भी काफी काम किया है. उन्होंने टीवी में जहां बालिका वधू', 'परदेस में है मेरा दिल', 'एक था राजा एक थी रानी' जैसे शो किया है वहीं 'बधाई हो', 'मम्मो', 'नजर', 'सलीम लंगड़े पे मत रो', 'जुबैदा', 'कली सलवार', 'रेनकोट', 'हमको दीवाना कर गए' और 'शीर कोरमा' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्हें 3 बार नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका हैं. टीवी शो बालिका वधु में उनके रोल को काफी पसंद किया गया था. वो आखिरी बार फिल्म घोस्ट स्टोरीज में नजर आई थी.