छोटे पर्दे के एक्टर अंश बागरी को अपनी फिल्म 'वेल्लापंती' की शूटिंग का बेसब्री से है इंतजार

'दिल तो हैप्पी है जी' के अभिनेता अंश बागरी को अपनी फिल्म 'वेल्लापंती' के लिए शूटिंग शुरू करने का बेसब्री से इंतजार है. उन्होंने कहा मेरा किरदार अनोखा है. मैं एक लड़का हूं जिसे एक अच्छी नौकरी की तलाश है और उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. फिल्म में सिद्धार्थ सागर और भाविन भानुशाली भी हैं.

अंश बागरी (Photo Credits: IANS)

मुंबई: 'दिल तो हैप्पी है जी' (Dil Toh Happy Hai Ji) के अभिनेता अंश बागरी (Ansh Bagri) को अपनी फिल्म 'वेल्लापंती' के लिए शूटिंग शुरू करने का बेसब्री से इंतजार है. उन्होंने कहा, "मेरा किरदार अनोखा है. मैं एक लड़का हूं जिसे एक अच्छी नौकरी की तलाश है और उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. आखिरकार, वह कुछ ऐसा करना चाहता है जिससे वह कम समय में अधिक पैसा कमा कर खुद की मदद कर अपनी परेशानियों को सुलझा सके."

अपनी बात को जारी रखते हुए अंश ने आगे कहा, "पैसे कमाने के लिए वह कई सारी चीजों को करना शुरू कर देता है जो उसके लिए और परेशानी पैदा करती है. फिल्म की शैली कॉमेडी है और फिल्म को करने का मेरा विचार लोगों का मनोरंजन करने का है."

यह भी पढ़ें : टीवी शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ की एक्ट्रेस विद्या सिन्हा का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

अंश ने यह भी कहा, "अपने टीवी शो 'दिल तो हैप्पी है जी' खत्म करने के बाद मुझे कई सारे ऑफर मिले, लेकिन मुझे यह फिल्म पसंद आई क्योंकि मुझे मेरा किरदार पसंद आया. मेरी योजना और एक या दो फिल्में करने की है. अगर सबकुछ सही चलता है तो मैं नवंबर में इस फिल्म के लिए शूटिंग शुरू करूंगा." फिल्म में सिद्धार्थ सागर और भाविन भानुशाली भी हैं.

Share Now

\