टीवी शो भाखरवाड़ी के एक कर्मचारी की कोरोना से मौत जबकि कई लोग पाए गए पॉजिटिव
रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद सेट पर शूटिंग रोक दी गई और उसके संपर्क में आए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया. जिसमें से 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
छोटे परदे के शो भाखरवाड़ी (Bhakharwadi) से एक बुरी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक शो पर कोरोना वायरस का बड़ा असर पड़ा है. आजतक की खबर के मुताबिक इस शो के सेट पर बतौर टेलर काम करने वाले एक शख्स की कोरोना के चलते मौत हो गए है जबकि 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शो के प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया ने बताया है कि 11 जुलाई को सेट पर काम करने ट्रेलर अब्दुल ने हमें बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है. जिसके बाद डॉक्टर ने उसे दवाईयां दे दी थी. 13 तारीख को उसने घर जाने की इच्छा जाहिर की और वापस चला गया. हम रोज उसके संपर्क में थे. 19 तारीख को उसे कहा गया कि काम पर आने से डॉक्टर से रिपोर्ट लेकर आना. उसने बताया कि वो काफी ठीक है. लेकिन 21 जुलाई को जब उससे संपर्क किया गया कि तो पता चला कि वो इस दुनिया में नहीं रहा.
रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद सेट पर शूटिंग रोक दी गई और उसके संपर्क में आए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया. जिसमें से 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि शूटिंग गाइडलाइन्स के मुताबिक सभी कर्मचारियों का इंश्योरेंस करना जरूरी है तो इस सेट पर भी सभी लोगों के इंश्योरेंस हुए हैं. प्रोड्यूसर के मुताबिक हमने उसका इंश्योरेंस तो करवा दिया था. अब हम कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द काम हो जाए और उसके परिवार को कंपनसेशन मिल जाए.
इसके साथ ही प्रोड्यूसर ने साफ़ किया कि शूटिंग शुरू करने से पहले सभी की सहमित ली गई थी. जिसके बाद जाकर ही काम शुरू किया गया. क्योंकि किसी जिंदगी से बढ़कर काम नहीं है.