इंटिमेट सीन की शूटिंग के दौरान टीवी एक्ट्रेस ने को-एक्टर पर लगाया गलत तरीके से छूने का आरोप, सेट पर मचा बवाल

इंटिमेट की शूटिंग के दौरान ये टीवी एक्ट्रेस बेहद नाराज हो गईं और उन्होंने अपने को-एक्टर पर भी कई आरोप लगाए

टीना दत्ता और मोहित मल्होत्रा (Photo Credits: Instagram)

टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Dutta) ने शूटिंग के दौरान अपने को-एक्टर पर उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है. ये को-एक्टर हैं मोहित मल्होत्रा (Mohit Malhotra) जिन्हें लेकर टीना ने कहा है कि इंटिमेट सीन की शूटिंग के दौरान उन्होंने, उन्हें गलत तरीके से छुआ. इसके बाद शूटिंग सेट पर मानों बवाल मच गया. टीना मोहित के साथ टीवी शो 'डायन' (Daayan) में अहम रोल में नजर आ रही हैं.

पिंकविला को दिए हुए बयान में टीना ने मोहित पर ये आरोप लगाया है. रिपोर्ट में बताया गया कि मोहित को इस तरह की हरकत न करने के लिए कई बार चेतावनी भी दी गई थी. लेकिन बावजूद इसके वो नहीं मानें. इस बात से टीना इतनी परेशान हो गईं कि वो शूटिंग सेट पर ही रोने लगीं.

टीना ने मीडिया से कहा कि जब वो शूट कर रहीं थी तो मोहित को लेकर कई तरह की परेशानियां सामने आईं. इस बारे में उन्होंने अपनी प्रोडक्शन टीम को भी बताया. टीम ने उनका सपोर्ट किया. उन्होंने बालाजी प्रोडक्शन के साथ काम किया है.

टीना ने आगे बताया कि इस मामले को उन्होंने पूरी तरह से प्रोडक्शन टीम पर छोड़ दिया है. वहीं दूसरी ओर इस पूरे मामले पर रिएक्ट करते हुए मोहित ने कहा कि उनपर लगे सभी आरोप लगत हैं क्योंकि उन्होंने टीना के साथ इंटिमेट सीन शूट किया ही नहीं. वो उनकी अच्छी दोस्त हैं.

आपको बता दें कि टीना ने छोटे पर्दे पर कलर्स टीवी के शो 'उतरन' (Uttaran) से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई.

Share Now

\