फिल्म मणिकर्णिका- ‘द क्वीन ऑफ झांसी’ (Manikarnika) की पहली स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन आज 18 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में किया है. इस अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) फिल्म के मुख्य कलाकारों और युनिट के साथ फिल्म देखने के साथ-साथ उनसे मुलाकात भी करेंगे.
मणिकर्णिका- ‘झांसी की रानी’ हिंदुस्तान की समृद्ध विरासत, संस्कृति, परंपराओं और राष्ट्र के इतिहास को दिखाने का एक प्रयास है. राष्ट्रपति अपना कीमती समय निकाल कर इस फिल्म को देखने वाले हैं. इसलिए मणिकर्णिका की पूरी टीम बहुत सम्मानित महसूस कर रही है. जी स्टूडियो के बैनर तले बनी फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शकों का जबरदस्त रिसपॉन्स मिल रहा है. फिल्म की टीम को मणिकर्णिका से बहुत उम्मीदें हैं.
इस फिल्म में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) झांसी की रानी का किरदार निभा रही हैं. आपको बता दें कंगना अपनी फिल्मों के किरदार में डूब जाने के लिए मशहूर हैं. फिल्म 'क्विन' (Queen) और तनु वेड्स मनु रिटर्न (Tanu Weds Manu Returns) के लिए कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मनित किया गया. कंगना ने बताया कि राष्ट्रपति के साथ बैठकर फिल्म देखने का एक अलग ही गौरव है. उन्होंने बताया कि झांसी की रानी का किरदार निभाने के बाद उनके व्यक्तित्व में काफी बदलाव आए हैं.
आपको बता दें मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले रिलीज होगी. अब ये देखना दिलचस्प होगा की झांसी की रानी के किरदार में दर्शक कंगना को पसंद कर पाते हैं या नहीं?