फिल्म 'मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen of Jhansi) में अहम किरदार निभा रहीं अभिनेत्री मिष्ठी चक्रवर्ती (Mishti Chakravarty) ने कहा कि फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) काफी शांत स्वभाव की हैं और शायद यह बात कम लोगों को पता है. मिष्ठी ने फिल्म निर्माण और साथ ही उसके तकनीकी पहलू पर बेहतरीन ढंग से काम करने को लेकर कंगना की प्रशंसा की.
कंगना के साथ काम करने का अनुभव शेयर करते हुए उन्होंने कहा, "लोगों को लगता है कि कंगना गुस्सैल हैं लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है. उनके साथ काम करके काफी मजा आया. जो उनकी छवि है कि वो बहुत ही गुस्सैल है ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं. वो बेहद शांत थी और बाकी सह-कलाकारों के साथ भी उनका तालमेल काफी अच्छा था."
उन्होंने कहा, "फिल्म की पैच वर्क का काम करते समय कंगना और मेरी ठीक तरह से मुलाकात हुई. उस समय कंगना निर्देशन का काम संभाल रहीं थी. वो हमें हर तरह से गाइड भी करती थी. क्रिश के साथ तो हमारा काफी अच्छा रिलेशन था क्योंकि मैं उन्हें साउथ से जानती आई हूं. इसके बाद जब कंगना आईं तो उन्होंने काम को काफी बढ़िया रूप से संभाला."
आगे उन्होंने बताया, "वह अपने काम को लेकर हमेशा गंभीर रहती हैं. लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि वह दबाव बनाती हैं..वह हमारे साथ घुलमिल गईं और मैंने उनके साथ वास्तव में अच्छे संबंध बनाए. अपने करियर की शुरुआत में मैंने उनके साथ काम करने की कल्पना भी नहीं की थी लेकिन मैं उन्हें एक प्रेरणा के रूप में देखती थी. वह बेहतरीन अभिनेत्री हैं, केवल उनके अभिनय को देखकर ही काफी कुछ सीखा जा सकता है."
फिल्म 'मणिकर्णिका' में मिष्टी काशीबाई का रोल निभाती हुईं नजर आएंगी.
'मणिकर्णिका' झांसी की योद्धा रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में मिष्टी और कंगना के साथी ही अंकिता लोखंडे भी नजर आएंगी. ये फिल्म आनेवाली 25 जनवरी, 2019 में रिलीज हो रही है.