Thugs of Hindostan Quick Review: आमिर खान-अमिताभ बच्चन का दमदार अभिनय, आजादी के सुर छेड़ती है ये फिल्म
फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' (Photo Credits: Youtube)

आमिर खान और अमिताभ बच्चन की मेगा प्रोजेक्ट फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' आज सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी लीड रोल में नजर आ रही हैं. अक्सर अपनी फिल्मों के साथ फ्रेश और इंगेजिंग कंटेंट लेकर आनेवाले आमिर इस बार भी एक नई कहानी लेकर आए हैं. विजय कृष्णा आचार्य द्वारा निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर को मिली शानदार रिस्पोंस के बाद फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. आज हम आपके लिए इस फिल्म का क्विक रिव्यू लेकर आए हैं. हमने इस फिल्म का फर्स्ट हाफ देखा और आपको बताना चाहेंगे कि इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले किया गया है.

फिल्म की शुरुआत में बताया गया है कि किस तरह से अंग्रेजों की ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में व्यवसाय क झांसा देकर यहां के राज्यों पर आना कब्जा जमा रही है. अंग्रेजों ने देश में राजाओं की रियासतों को तबाह करके अपने कब्जे में ले लिया है. बदलते दौर के साथ तकरीबन ज्यादातर राज्य अंग्रेजों के कब्जे में है. इसी बीच जाफीरा का किरदार निभा रही फातिमा सना शेख और खुद बक्श उर्फ आजाद का किरदार निभा रहे अमिताभ बच्चन अपनों के साथ अंग्रेजों द्वारा किए गए जुल्म का बदला लेने और देश के लुई आजादी का सपना लिए निकल पड़े हैं.

फिल्म में आमिर खान का किरदार जितना कॉमिक है उतना ही गंभीर भी है. वो एक ऐसे किरदार ने हैं जिसपर भरोसा नहीं किया जा सकता. फिरंगी मल्ला की भूमिका में आमिर अपने हित के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. फिल्म में आमिर औए अमिताभ बच्चन के डायलॉग्स बेहद शानदार और मजेदार हैं. फिल्म में सुरैय्या के किरदाए में नजर आ रहीं कैटरिना कैफ यहां रोमांस और प्यार का तड़का लगाती नजर आ रही हैं. फिल्म का फर्स्ट हाफ आपको स्लो मूविंग लगेगा लेकिन आमिर और बिग बी ने ने अपने काम से उसे एंटेरटेनिंग बना दिया है. फिल्म में जिस तरह से अंग्रेजी हुकूमत और उस दौर की दर्शाया गया है वो भी सराहनीय है.

हम  जल्द ही आपके लिए इस फिल्म का कम्पलीट रिव्यू लेकर आएंगे. तब तक हमारा ते सेक्शन जरूर फॉलो करें.