सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के एक फैन क्लब ने सोशल मीडिया पर उनकी एक ऐसी मजेदार फोटो शेयर की है जो अब चर्चा का विषय बन गई है. फैन क्लब द्वारा शेयर की गई फोटो में बताया गया है कि जब सोनम 75 से 80 साल के बीच की होंगी तो वो कुछ ऐसी दिखेंगी. इंटरनेट पर फैन की इस कलाकारी को देखकर लोग भी आश्चर्य से भर गए हैं.
इस फोटो में सोनम के चेहरे पर झुर्रियां नजर आ रही हैं और वो काफी बूढ़ी भी नजर आ रही हैं. लेकिन फिर भी उनकी खूबसूरती बरकार लगती है. उस फोटो को इंटरनेट पर देखने के बाद सोनम खुद भी सरप्राइज्ड रह गईं. उन्होंने इस फोटो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करके लिखा, "ये अभिनेत्री खूबसूरत ढंग से बूढ़ी हुई है."
गौरतलब है कि सोनम ने एक्ट्रेस होने के साथ ही अपने स्टाइल स्टेटमेंट से लोगों का दिल जीता है. वो अपने यूनिक फैशन सेन्स के लिए भी पॉपुलर हैं. फिल्मों के अलावा वो फैशन इवेंट्स में भी खूब भाग लेती हैं. प्रसिद्ध कान फिल्म फेस्टिवल में भी वो हर साल भाग लेती आई हैं.
बात करें फिल्मों की तो सोनम जल्द ही दलकेर सलमान के साथ फिल्म 'द जोया फैक्टर' (The Zoya Factor) में नजर आएंगी.