Google Play Best Movies of 2018: सलमान और आमिर से भी आगे निकली रानी मुखर्जी, इंटरनेट पर सबसे ज्यादा डाउनलोड हुई ये 5 फिल्में

गूगल प्ले स्टोर की बेस्ट डाउनलोडेड/बेस्ट सेलिंग फिल्म्स की सूचि में शुमार हुई बॉलीवुड की ये फिल्में

(Photo Credits: Instagram)

साल 2018 को अंत होने में अब कुछ ही हफ्ते बचे हैं. ये साल बॉलीवुड फिल्मों के लिए बड़ा ही उतार-चढ़ाव वाला रहा. एक तरफ जहां कई मेगा बजट में बनी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई वहीं कंटेंट ओरिएंटेड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और करोड़ों रूपए कमाए. गूगल प्ले स्टोर पर भी साल के अंत में उन फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी गई है जिन्हें इस साल सबसे ज्यादा खरीदा गया. गूगल प्ले पर मौजूद करोड़ों यूजर्स ने बॉलीवुड की इन चुनिंदा फिल्मों को सबसे ज्यादा खरीदा और ऑनलाइन डाउनलोड किया.

अब हम आपको उन फिल्मों के नाम बताते हैं जिन्होंने इस साल इस एप पर सबसे ज्यादा दर्शक बटोरे.

हिचकी (Hichki) :

रानी मुखर्जी की इस फिल्म ने इस सूचि में सबसे प्रथम स्थान पर अपनी जगह बनाई है. फिल्म में बताया गया कि टीचर का किरदार निभा रहीं रानी को बात करते समय हकलाने की बीमारी है. इसके उन्हें परेशानियां झेलनी पड़ती है. लेकिन वो इन सबसे ऊपर उठकर खुद को ट्रेन करती हैं और कामयाबी हासिल करती हैं. इस फिल्म में रानी ने एक खूबसूरत मैसेज दिया है. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने किया और ये फिल्म 23 मार्च को रिलीज की गई थी.

राजी (Raazi) : 

आलिया भट्ट और विक्की कौशल की ये फिल्म बड़े पर्दे पर दर्शकों को काफी पसंद आई. इस फिल्म में आलिया एक कश्मीरी जासूस की भूमिका में नजार आईं तो वहीं विक्की यहां एक पाकिस्तानी अफसर की भूमिका में दिखे. फिल्म की कहानी के साथ ही इसके म्यूजिक को भी खूब पसंद किया गया.

टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai) : 

सलमान खान और कैटरीना कैफ की ये फिल्म 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'एक था का टाइगर' का सीक्वल है. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था. ये फिल्म 22 दिसंबर, 2017 में रिलीज हुई.

दंगल (Dangal) :

आमिर खान की ये फिल्म रेसलिंग चैंपियन महावीर सिंह फोगाट उनकी बेटी गीता और बबिता की कहानी है. इस फिल्म में आमिर खान ने महावीर सिंह फोगाट का लीड रोल निभाया. इस फिल्म ने भारत ही नहीं बल्कि चीन में भी खूब कमाई की. फिल्म में आमिर खान के साथ सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख और साक्षी तनवर लीड रोल में नजर आईं. इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था. ये फिल्म 23 दिसंबर, 2016 में रिलीज हुई.

Share Now

\