Video: प्रियंका चोपड़ा-फरहान अख्तर के न्यू सॉन्ग 'दिल ही तो है' में दिखी इनकी हॉट रोमांटिक केमिस्ट्री

अरिजीत सिंह और अंतरा मित्रा की आवाज में फिल्म 'द स्काई इज पिंक' से फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा का नया गाना 'दिल ही तो है' रिलीज का रिलीज कर दिया गया है. गाने में फरहान और प्रियंका के बीच हॉट रोमांटिक केमिस्ट्री भी देखने को मिलती है.

प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर (Photo Credits: Youtube)

The Sky is Pink Song Dil Hi Toh Hai: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' (The Sky is Pink) से इनका नया गाना 'दिल ही तो है' (Dil Hi to Hai) आज रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के इस गाने में प्रियंका और फरहान बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. सॉन्ग की शुरुआत में भारत का लोकेशन दिखाया गया है अंत में विदेश के सीन्स भी दिखाए गए हैं.

इस गाने को अरिजीत सिंह (Arijit Singh) और अंतरा मित्रा (Antara Mitra) ने मिलकर गाया है और इसके बोल गुलजार (Gulzar) ने लिखे हैं. फिल्म का ये गाना बेहद रोमांटिक है और अरिजीत की जादुई आवाज इसे और भी खूबसूरत बनाती है.

इसी के साथ गाने में फरहान और प्रियंका के बीच फिल्माई रोमांटिक केमिस्ट्री इसे और भी खास बनाती है. गाने में प्रियंका और फरहान के बीच लिपलॉक सीन (lip lock scene) भी देखने को मिलता है.

वाकई इस फिल्म के साथ एक बार फिर प्रियंका दर्शकों का जमकर मनोरंजन करने को तैयार है.  इस फिल्म को भारत के साथ ही लंदन में भी शूट किया गया है. फिल्म में 'दंगल' फेम जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने भी काम किया है.

इस फिल्म का निर्देशन रोनी स्क्रूवाला ने किया है और ये फिल्म 11 अक्टूबर, 2019 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म के साथ प्रियंका लगभग 3 साल बाद बॉलीवुड वापसी कर रही हैं और ऐसे में फैंस इसे काफी एक्साइटेड भी हैं.

Share Now

\