डिज्नी पिक्चर्स की फिल्म 'द लायन किंग' (The Lion King) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई. फिल्म की रिलीज के साथ इसपर बड़ा खतरा मंडराने लगा है. फिल्म पर पायरेसी वेबसाइट्स (piracy websites) की नजर थी और अब इसे तमिलरॉकर्स (TamilRockers) पर लीक भी कर दिया गया है. फिल्म के किरदार मुफासा(Mufasa) और सिम्बा (Simmba) के लिए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और आर्यन खान (Aryan Khan) ने अपनी आवाज भी दी है.
1994 में रिलीज हुई फिल्म 'द लायन किंग' के नए 3डी वर्जन को इस बार हाई डेफिनिशन में रिलीज किया गया. इस फिल्म का विश्वभर में फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में फिल्म के लीक (leak) हो जाने से इसके मेकर्स को भारतीय मार्केट में भारी नुक्सान उठाना पड़ सकता है.
भले ही पायरेसी के खिलाफ हाई कोर्ट ने सख्त निर्देश जारी किए हैं लेकिन बावजूद इसके तमिलरॉकर्स अलग-अलग डोमेन लिंक्स के जरिए ये फिल्म लीक की जा रही है. फ्री डाउनलोड लिंक्स (free download links) के जरिए फिल्म की धड़ल्ले से पायरेसी की जा रही है.
इस फिल्म का निर्देशन Jon Favreau ने किया है. फिल्म के हॉलीवुड वर्जन के लिए James Earl Jones ने मुफासा के किरदार के लिए अपनी आवाज दी है.