‘The Dupatta Killer’: अब हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी देखें 'द दुपट्टा किलर', डॉक्यूबे की चर्चित डॉक्यूमेंट्री ने मचाई सनसनी

‘The Dupatta Killer’: भारत में अब डॉक्यूबे की चर्चित ट्रू क्राइम डॉक्यूमेंट्री 'द दुपट्टा किलर' हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. इस कदम का मकसद इस सस्पेंस से भरी और झकझोर देने वाली कहानी को देशभर के अधिक दर्शकों तक पहुंचाना है. अंग्रेज़ी वर्ज़न 21 मार्च 2025 को दुनियाभर में रिलीज़ किया गया था और तभी से यह डॉक्यूमेंट्री सुर्खियों में बनी हुई है. ‘द दुपट्टा किलर’ न केवल एक क्राइम केस की कहानी है, बल्कि यह हमारे समाज और न्याय व्यवस्था की कमियों पर भी सवाल उठाती है.

डॉक्यूमेंट्री को आलोचकों और दर्शकों से काफी सराहना मिली है. इसकी बारीकी से की गई रिसर्च, संवेदनशील प्रस्तुति और गहराई से किए गए विश्लेषण को इंटरनेशनल और डोमेस्टिक मीडिया में काफी प्रशंसा मिली है.

यह डॉक्यूमेंट्री गोवा के सीरियल किलर महासंनाद नाइक की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिस पर 16 महिलाओं की हत्या का आरोप था, लेकिन उसे केवल एक मामले में सज़ा मिली. नाइक महिलाओं को शादी का झूठा वादा कर अपने जाल में फंसाता था और फिर उनके दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या करता था.

'द दुपट्टा किलर' तीन और भाषाओं में उपलब्ध

निर्देशक पैट्रिक ग्राहम और निर्माता समर खान (जगरनॉट प्रोडक्शन) द्वारा बनाई गई इस डॉक्यूमेंट्री में नाइक के साइकोलॉजिकल प्रोफाइल को समझाने की कोशिश की गई है. साथ ही, इसमें सिस्टम की वो खामियां भी उजागर की गई हैं जिनकी वजह से आरोपी सालों तक कानून से बचता रहा. डॉक्यूबे ने इस डॉक्यूमेंट्री के हिंदी, तमिल और तेलुगू वर्ज़न की जानकारी के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर एक अलग सेक्शन भी शुरू किया है, ताकि क्षेत्रीय भाषाओं के दर्शकों तक यह कहानी और प्रभावशाली ढंग से पहुंच सके.

देखें 'द दुपट्टा किलर' ट्रेलर:

‘The Dupatta Killer’ इस समय डॉक्यूबे पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. अगर आप क्राइम स्टोरीज़ और डॉक्यूमेंट्रीज़ में रुचि रखते हैं, तो यह डॉक्यूमेंट्री आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए.