अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' इस साल दिसंबर के महीने में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के सभी किरदारों के लुक का खुलासा हो चुका है. अनुपम खेर ने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर इस फिल्म की कास्ट से रूबरू करवाया था. शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' के साथ इस फिल्म का क्लैश होना है. दर्शकों में फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के लिए काफी उत्साह बना हुआ है पर अब इस फिल्म के लिए कई मुसीबतें खड़ी होती हुई दिख रही हैं. इस फिल्म के निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे को जीएसटी फ्रॉड के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है.
इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंस (डीजीजीएसटीआई) ने कुछ घंटे पहले विजय रत्नाकर गुट्टे को तकरीबन 34 करोड़ के फ्रॉड के लिए गिरफ्तार किया है. इस रिपोर्ट के अनुसार
विजय की कंपनी वीआरजी डिजिटल कॉर्प प्राइवेट लिमिटेड ने इस रकम के फेक वाउचर्स का इस्तेमाल किया था. ये वाउचर्स उन्हें होराइजन आउटसोर्स सोल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड नामक एक कंपनी ने दिए थे. इतना ही नहीं डीजीजीएसटीआई ने
विजय पर यह आरोप भी लगाया है कि उन्होंने इन फेक वाउचर्स को दिखाकर 28 करोड़ का टैक्स क्रेडिट भी क्लेम भी किया है. विजय के खिलाफ सीजीएसटी एक्ट के सेक्शन 132(1)(C) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस एक्ट के तहत उन्हें 5 साल की सजा हो सकती है. 14 अगस्त तक विजय को आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा.
विजय रत्नाकर गुट्टे अभी तक 3 फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं और फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' से वो अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे थे. विजय बीजेपी नेता रत्नाकर गुट्टे के बेटे हैं.