नाना पाटेकर की प्रेस कांफ्रेंस से पहले तनुश्री दत्ता ने उनके खिलाफ पुलिस में दर्ज की शिकायत, गणेश आचार्य का नाम भी शामिल
तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर (Photo Credits: Facebook)

नाना पाटेकर को लेकर मीडिया में आरोप-प्रत्यरोप के बाद तनुश्री दत्ता ने आज आखिरकार पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज की है.  तनुश्री ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में नाना पाटेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म 2008 में 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर उन्होंने उनके साथ अश्लील हरकत की और उनके साथ छेड़छाड़ की. अपनी इस शिकायत में तनुश्री ने नाना पाटेकर के साथ ही कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का नाम भी दर्ज करवाया है.  गौरतलब है कि बीते काफी समय से तनुश्री में नाना पाटेकर को लेकर मीडिया में कई सारे बयान दिए और उनपर संगीन आरोप लगाए.  हालांकि उन्होंने नाना पाटेकर, विवेक अग्निहोत्री और गणेश आचार्य के खिलाफ किसी भी तरह पुलिस कंप्लेंट दर्ज नहीं की थी.

बताना चाहेंगे कि तनुश्री दत्ता के आरोपों को सुनने के बाद नाना पाटेकर ने उनकका और मीडिया के सभी सवालों का जवाब देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने का फैसला किया. इसी को लेकर वो आज जोधपुर से मुंबई भी लौट आए. ये भी पढ़ें: तनुश्री दत्ता के आरोपों का जवाब देने जोधपुर से मुंबई लौट रहे नाना पाटेकर, एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों से बचे एक तरफ जहां तनुश्री ने नाना पाटेकर के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कर दी है वहीं नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री पहले ही उन्हें लीगल नोटिस भे चुके हैं. अब इस मामले में आगे क्या होगा ये देखना सभी के वाकई महत्वपूर्ण होगा.