Tanhaji vs Chhapaak Box Office Day 5 Collection: अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में अपनी एंट्री दर्ज कराने के कुछ ही अंक दूर है. फिल्म ने अब तक 90.96 करोड़ की कमाई कर ली है. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 15.10 करोड़ कमाए तो वहीं दूसरे दिन शनिवार को 20.57 करोड़ बटोरे. वीकेंड पर रविवार को कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और फिल्म ने 26.26 करोड़ बटोरे.
इसके अलावा सोमवार को फिल्म ने 13.75 करोड़ कमाए वहीं मंगलवार को इस फिल्म ने 15.28 करोड़ बटोरे हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने इसकी जानकारी शेयर करते हुए ट्वीट किया है.
#Tanhaji is unshakable... Solid trending on weekdays... Day 5 is higher than Day 1 and 4... Eclipses biz of *all* #Hindi films... Will cross ₹ 💯 cr today [Wed; 15 Jan]... Fri 15.10 cr, Sat 20.57 cr, Sun 26.26 cr, Mon 13.75 cr, Tue 15.28 cr. Total: ₹ 90.96 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 15, 2020
शूरवीर मराठा तानाजी मालुसरे (Tanhaji Malusare) और सिंहगड़ की कहानी को पेश करती इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. वहीं बात करें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) की तो इस फिल्म को जहां समीक्षकों से बढ़िया रिस्पोंस मिला है वहीं बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कमाई करने के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: Chhapaak Movie Review: Deepika Padukone की दमदार परफॉर्मेंस, लेकिन फिल्म हो सकती थी बेहतर
बीते सोमवार को इस फिल्म ने 2.35 करोड़ कमाए थे. वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म ने मंगलवार को 2 करोड़ के आसपास की कमाई है. कुलमिलाकर फिल्म की अब तक की टोटल कलेक्शन 24 करोड़ आंकी जा रही है.
ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है जिसमें दीपिका उनका मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आईं. फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है.