सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के लाड़ले नवाबजादे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के स्कूल में आज एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया. बेशक तैमूर ने भी अपने दोस्तों के साथ इस फंक्शन को अटेंड किया. सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में तैमूर अपनी नैनी की गोदी में आराम से बैठे हुए नजर आए. इस फंक्शन से आई लेटेस्ट फोटोज ने इंटरनेट पर फैंस का दिल जीत लिया है. एक तरफ जहां तैमूर की क्यूटस और उनकी मासूमियत ने सभी को उनका दीवाना बना रखा है वहीं उनके नए हेयर स्टाइल ने अब सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान आकर्षित करना शुरू कर दिया है.
पापाराजी द्वारा क्लिक की गई लेटेस्ट फोटो में तैमूर स्पाइक हेयर रखे हुए नजर आए. ठीक वैसा ही जैसा कि हमने आमिर खान (Aamir Khan) को फिल्म 'तारे जमीन पर देखा'. उसी तरह की हेयर स्टाइल रखे तैमूर यहां अपने कूल डूड स्टाइल में नजर आए.
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब तैमूर अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सभी का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. ब्लैक टी-शर्ट ऑरेंज पैन्ट्स और शूज में तैमूर वाकई बेहद क्यूट लग रहे हैं.
आपको बता दें कि तैमूर बीते कुछ महीनों से प्ले स्कूल भी जा रहे हैं जहां वो उन्हें कई एक्टिव सेशंस दिए जाते हैं.