नई दिल्ली : स्वरा भास्कर हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस बार भी उन्होंने एक ऐसा बयान दिया जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. उनका यह बयान भीमा कोरेगांव हिंसा मामले से संबंधित है. शनिवार को मीडिया से बात करते हुए स्वरा ने कहा कि, "जब खालिस्तान का मुद्दा चल रहा था तो बहुत सारे ऐसे लोग थे पंजाब में, जो भिंडरावाले को संत बुलाते थे. संत जनरैल के नाम से बुलाते थे, क्या आप उन सबको पकड़ कर जेल में डाल देंगे? इस देश में महात्मा गांधी जैसे महान इंसान की हत्या हुई, उस वक्त भी कुछ ऐसे लोग थे जो उनकी हत्या को सेलिब्रेट कर रहे थे. आज वो सत्ता में हैं, उन सबको जेल में डाल देना चाहिए? नहीं ना... इसका जवाब है नहीं.. "
भीमा कोरेगांव मामले में पांच विभिन्न मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था. इसको लेकर कई शहरों में प्रोटेस्ट चल रहा है.
#WATCH: Actor Swara Bhaskar in an interaction with media in Delhi says, 'Is desh mein Mahatma Gandhi jaise mahaan insaan ki hatya hui, us waqt bhi kuch aise log the jo celebrate kar rahe the unki hatya ko, aaj wo satta mein hain, un sabko daal dena chahiye jail mein?' pic.twitter.com/06tSMpo0d1
— ANI (@ANI) September 1, 2018
आपको बता दें कि स्वरा ने 'रांझणा', 'निल बटे सन्नाटा' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. हाल ही में उनको फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान, सोनम कपूर, शिखा तलसानिया और सुमीत व्यास जैसे सितारें भी अहम भूमिका में थे. यह फिल्म इसी साल जून में रिलीज हुई थी. शशांक घोष ने इस फिल्म का निर्देशन किया था.













QuickLY