क्या नवंबर महीने में शादी करने वाले थे सुशांत सिंग राजपूत? रिश्तेदार ने किया खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार ने लड़की का नाम जाहिर नहीं करते हुए कहा कि परिवार शादी की तैयारी कर रहा था और वे तैयारी के लिए मुंबई जाने वाले थे.

सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

RIP Sushant Singh Rajput: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) इस साल नवंबर में शादी करने की योजना बना रहे थे. दिवंगत अभिनेता के रिश्तेदार ने यह खुलासा किया है. सुशांत के रिश्तेदार ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा कि वह जल्द शादी करने वाले थे. लड़की का नाम जाहिर नहीं करते हुए उन्होंने कहा कि परिवार शादी की तैयारी कर रहा था और वे तैयारी के लिए मुंबई जाने वाले थे. रिश्तेदार ने बताया कि यह निजी समारोह में होना था. इसमें कुछ ही परिवार के सदस्य और दोस्त शामिल होने वाले थे.

अपुष्ट सूत्रों के अनुसार सुशांत रिया चक्रवर्ती के साथ डेटिंग कर रहे थे लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि वे केवल दोस्त थे.

सुशांत ने रविवार को बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घरेलू नौकर ने इस बात की सूचना दी थी. वह पिछले कुछ माह से तनाव में रह रहे थे और इसका उपचार भी ले रहे थे. उनके सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, वे योगा और मेडिटेशन कर रहे थे.

सुशांत पटना के रहने वाले थे और उन्होंने पटना और नई दिल्ली में अपनी पढ़ाई की थी.

Share Now

\