Sushant Singh Rajput Death Probe: सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत मामले की जांच CBI को सौंपी, बहन श्वेता सिंह कृति और अंकिता लोखंडे सहित बॉलीवुड सेलेब्स ने जाहिर की खुशी

सुशांत मामले पर आए इस फैसले के बाद अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कृति और पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे सहित तमाम बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Facebook)

14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की लाश उनके बांद्रा स्थित घर में मिली. इस मामले की जांच पिछले 2 महीने से मुंबई पुलिस कर रही थी. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए इस मामले को सीबीआई जांच के लिए सही पाया है. ऐसे में कोर्ट ने बिहार पुलिस की FIR को सही मानते हुए जांच को CBI को सौंप दिया है. जस्टिस ऋषिकेश राय की एकल जज पीठ ने फैसला सुनाया है. सुशांत मामले पर आए इस फैसले के बाद अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कृति और पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे सहित तमाम बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कृति ने ट्विटर पर लिखा कि भगवान का शुकिया. आपने हमारी प्रार्थनाओं का जवाब दिया. सच्चाई की ओर पहला कदम बढ़ चुका है. सीबीआई पर पूरा भरोसा है.

जबकि अंकिता लोखंडे ने अपने ट्वीट में लिखा कि सच्चाई की जीत हुई. सुशांत के न्याय में पहला कदम.

अक्षय कुमार ने भी सुशांत मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद उम्मीद जताई की सच्चाई सामने आएगी.

अनुपम खेर ने भी इस मामले पर ट्वीट कर अपनी प्रतिकिर्या दी है.

इस फैसले से महाराष्ट्र सरकार और रिया चक्रवर्ती को बड़ा झटका लगा है. दरअसल रिया ने अपने खिलाफ पटना में दर्ज हुई FIR को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग करते हुए याचिका दाखिल की थी.

 

Share Now

\