Sushant Singh Rajput Death Anniversary: सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर केदारनाथ की पुरानी तस्वीर की शेयर
सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने पुण्यतिथि पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (एसएसआर) के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. एक्ट्रेस ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा कीं. एक तस्वीर में सारा सुशांत के साथ हेलीकॉप्टर की सवारी का आनंद लेती दिख रही हैं, और दूसरी तस्वीर में उनके बगल में बैठकर स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं.

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, हम पहली बार केदारनाथ के रास्ते पर.  मैं पहली बार शूटिंग के लिए जा रही थी. और मुझे पता है कि दोनों में से कोई भी फिर कभी ऐसा महसूस नहीं करेगा. लेकिन एक्शन, कट, सनराइज, नदियां, बादल, चांदनी, केदारनाथ और अल्लाह हू के बीच तुम वहां हो मैं जानती हूं. केदारनाथ से एंड्रोमेडा तक. Sushant Singh Rajput death anniversary: सुशांत सिंह राजपूत की बेहतरीन 3 फिल्में, इंडस्ट्री में उनकी अद्वितीय अदाकारी ने छोड़ी अमिट छाप

सारा ने सुशांत के साथ 2018 में आई फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. सुशांत का निधन 14 जून 2020 को हुआ था. वह अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे.