क्राइम थ्रिलर शो 'सावधान इंडिया 2' को लेकर सुशांत सिंह ने दिया बड़ा बयान
अभिनेता सुशांत सिंह टीवी शो 'सावधान इंडिया' के दूसरे सीजन को लेकर ये बयान दिया है
अभिनेता सुशांत सिंह टीवी शो 'सावधान इंडिया' के दूसरे सीजन को लेकर खुशी और गर्व महसूस कर रहे हैं. इसने 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. इस शो का मकसद जागरूकता फैलाना और लोगों को सावधान करना है.
दूसरे सीजन का प्रसारण स्टार भारत पर जुलाई में शुरू हुआ था और दर्शकों से इसे भरपूर सराहना और प्यार मिला है.
सुशांत शुरू से ही इस सीजन की मेजबानी कर रहे हैं और पिछले छह सालों से शो से जुड़े हुए हैं.
सुशांत ने एक बयान में कहा, "मैं बेहद खुश हूं कि 'सावधान इंडिया' के दूसरे सीजन ने 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. मैं इससे छह साल से ज्यादा समय से जुड़ा हुआ हूं और यह मेरे लिए बेहद गर्व की बात है. यह मेरे दिल के बेहद करीब है."
सुशांत ने कहा कि शो को सफल बनाने के लिए और इसे लगातार प्यार और समर्थन देने के लिए वह दर्शकों के आभारी हैं.
Tags
संबंधित खबरें
Prasar Bharati Ott App: प्रसार भारती ने लॉन्च किया 'Waves' ऐप, जिसमें मिलेगा लाइव TV, गेम्स और ऑन-डिमांड कंटेंट, ऐसे करें Download
'अनुपमा' से अचानक हुए तीन प्रमुख कलाकारों के एग्जिट का असली कारण क्या? ‘चड्डी बड्डी सीजन 2’ में रुपाली गांगुली को लेकर दिए गए संकेत (Watch Video)
Oviya Helen’s Top TV Shows: ओविया हेलेन के टॉप टीवी शो 'बिग बॉस तमिल 1' से 'मर्लिन' तक, एमएमएस लीक विवाद के बीच जानें उनके 4 चर्चित शोज!
Sector 36 Review: विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की दमदार एक्टिंग से सजी है क्राइम-थ्रिलर 'सेक्टर 36', नोएडा किलिंग्स पर आधारित है फिल्म!
\