कोरोना वायरस के डर से सनी लियोन ने फैन को सेल्फी लेने से किया मना, ट्रोल होने के बाद बताई पूरी बात
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन एक बार फिर विवादों से घिरी हुई हैं. अपने एक फैन को सेल्फी लेने से मना करने के चलते सनी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. हमेशा लोगों के बीच शांत और खुशमिजाज दिखनेवाली सनी लियोन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें वो वो फैन की सेल्फी रिक्वेस्ट को ठुकराती हुई नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) एक बार फिर विवादों से घिरी हुई हैं. अपने एक फैन को सेल्फी लेने से मना करने के चलते सनी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल (Troll) किया जा रहा है. हमेशा लोगों के बीच शांत और खुशमिजाज दिखनेवाली सनी लियोन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा था जिसमें वो फैन की सेल्फी रिक्वेस्ट को ठुकराती हुई नजर आ रही हैं. उनके इस रवैये को देखने के बाद फैंस उनपर जमकर तानाकसी कर रहे हैं.
सनी ने अब सोशल मीडिया पर अपने इस वायरल वीडियो को लेकर अपना पक्ष रखते हुए मीडिया में अपनी सफाई पेश की है. सनी ने जूम टीवी से हुई अपनी बातचीत में बताया कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के डर से उन्होंने सेल्फी लेने से मना किया था. उनका कहना है कि अगर वो अपने परिवार को इस वायरस से बचाने की कोशिश कर रही हैं तो इसमें गलत है? सनी ने कहा कि ये कोई वजह नहीं है जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया जाए और ये उन्हें मंजूर नहीं है. फैंस किसी भी सेलेब्रिटी की पर्सनल स्पेस में दखल देते हैं और ये गलत है. ये भी पढ़ें: सनी लियोन दिखीं शीर व्हाइट क्रोम हाई स्लिट गाउन में, देखें हॉट तस्वीरें
आपको बता दें कि सनी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो भी शेयर की थी जिसमें वो अपने पति डेनियल वेबर (Daniel Weber) के साथ फेस मास्क पहनी हुईं नजर आई थी. इंटरनेट पर अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने फैंस को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया था.