#MeeToo: यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे सुभाष घई, कहा-मानहानि का केस करूंगा

इस मामले में सुभाष घई ने भी अपना बचाव करते हुए ये बयान जारी किया है

मनोरंजन Akash Jaiswal|
#MeeToo: यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे सुभाष घई, कहा-मानहानि का केस करूंगा
सुभाष घई (Photo Credits: Instagram)

मी टू अभियान के चलते बॉलीवुड में मानों हडकंप सा मचा हुआ है. अब फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई पर छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. इस बात का खुलासा सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर हुआ है. एक लेखिका ने सुभाष घई के साथ काम कर चुकी महिला की चैट्स को शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया कि सुभाष घई के चलते वो महिला यौन उत्पीड़न का शिकार हुई है.

बताया जा रहा है कि उस लेखिका ने सुभाष घई के साथ काम कर चुकी महिला से चैट किया जहां उस पीड़ित महिला ने सुभाष घई  को लेकर उन्हें अपनी आपबीति सुनाई. लेखिका ने अपने इन चैट्स को ट्विटर पर शेयर करते हुए सुभाष घई  को जमकर फटकार लगाई. पीड़ित महिला की जानकारी को गुप्त रखते हुए सुभाष घई  पर आरोप लगाया गया कि सुभाष घाई ने पेय पदार्थ में नशे की दवाई मिलाई और उनका यौन उत्पीड़न किया.

वहीं दूसरी ओर सुभाष घई ने उस महिला के सभी आरोपों को झूठा करार दिया है. उन्होंने कहा कि वो अपने साथ काम करने वालों का काफी सम्मान करते हैं. वो इंसान उनके जीवन से किसी भी तरह से जुड़ा क्यों न हो, वो हर एक उस इंसान का सम्मान करते हैं. आगे सुभाष ने कहा कि अगर उस महिला को शिकायत है तो वो कोर्ट में गुहार लगा सकती है और वहां न्याय के लिए पहल कर सकती हैं. इस मामले में मैं जरूर मानहानि का केस भी करूंगा. हमारी छवि को इस तरह से खराब करनेवालों का भगवान भला करे.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel