‘Nobody Gets Raped in This Industry’: #MeToo और कास्टिंग काउच पर Sreelekha Mitra का बड़ा बयान, फिल्म डायरेक्टर Ranjith के खिलाफ दर्ज कराई है यौन उत्पीड़न की शिकायत

बंगाली अभिनेत्री श्रीलेखा मित्रा ने सोमवार (26 अगस्त) को कोच्चि सिटी पुलिस में फिल्म निर्देशक रंजीथ के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत रंजीथ के केरल स्टेट चलाचित्र अकादमी के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद की गई है.

Sreelekha Mitra (Photo Credits: X)

‘Nobody Gets Raped in This Industry’: बंगाली अभिनेत्री श्रीलेखा मित्रा ने सोमवार (26 अगस्त) को कोच्चि सिटी पुलिस में फिल्म निर्देशक रंजीथ के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत रंजीथ के केरल स्टेट चलाचित्र अकादमी के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद की गई है. मित्रा की यह शिकायत हिमा समिति की रिपोर्ट के जारी होने के बाद उनके हालिया सार्वजनिक आरोपों के बाद आई है. अभिनेत्री नमिता ने मीनाक्षी अम्मन मंदिर के मैनेजमेंट पर दुर्व्यवहार का लगाया आरोप, हिंदू होने का मांगा गया सबूत

पत्रकार बरखा दत्त के साथ एक इंटरव्यू में श्रीलेखा मित्रा ने बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में व्यापक समस्या पर बात की और कहा, "इस इंडस्ट्री में किसी का बलात्कार नहीं होता." उन्होंने यह भी बताया कि यौन उत्पीड़न केवल पुरुषों तक सीमित नहीं है, बल्कि महिलाएं भी इसमें शामिल हैं. यह सिर्फ लिंग भेदभाव का मामला नहीं है. श्रीलेखा मित्रा ने #MeToo मुहिम पर भी अपनी बात रखी और कहा, "कास्टिंग काउच हकीकत है." उन्होंने कोलकाता से लेकर केरल तक चल रही इन समस्याओं को उजागर किया और बताया कि यह मुद्दे अभी भी इंडस्ट्री में प्रचलित हैं.

श्रीलेखा मित्रा ने कास्टिंग काउच पर खुलकर की बात:

महिला और बाल सहायता हेल्पलाइन नंबर:

चाइल्डलाइन इंडिया - 1098; लापता बालक और महिला - 1094; महिला हेल्पलाइन - 181; राष्ट्रीय महिला आयोग हेल्पलाइन - 112; राष्ट्रीय महिला आयोग हिंसा के खिलाफ हेल्पलाइन - 7827170170; पुलिस महिला और वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन - 1091/1291।

Share Now

\