
Uppu Kappurambu On Prime Video: कीर्ति सुरेश और सुहास स्टारर नई तेलुगू फिल्म 'उप्पु कप्पुरम्बु' 4 जुलाई 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म की कहानी एक काल्पनिक गांव चिट्टी जया पुरम में सेट है, जहां कब्रिस्तान में जगह की कमी के कारण गांव में हंसी, अफरा-तफरी और हलचल मच जाती है. फिल्म में कीर्ति सुरेश गांव की नई मुखिया बनी हैं, जबकि सुहास कब्रिस्तान के केयरटेकर की भूमिका निभा रहे हैं. निर्देशक अनी आई.वी. सासी की इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह पूरे गांव के लोग इस अजीब संकट का हल निकालने के लिए एकजुट होते हैं. हास्य और मानवीय रिश्तों की परतों को छूती यह कहानी अंततः कम्युनिटी स्पिरिट पर फोकस करती है.
'उप्पु कप्पुरम्बु' का निर्माण राधिका लावु के बैनर एलनार फिल्म्स के तहत हुआ है. फिल्म तेलुगू में रिलीज होगी, साथ ही तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में भी डब वर्जन उपलब्ध रहेंगे. खास बात यह है कि फिल्म का नाम भी एक प्रसिद्ध तेलुगू कविता से लिया गया है, जिसमें यह दिखाया गया है कि एक जैसे दिखने वाली चीजें भी असल में कितनी अलग हो सकती हैं.
प्राइम पा आ रही है 'उप्पु कप्पुरम्बु':
View this post on Instagram
देखें कैसे गांव की मुश्किलें हंसी में बदलती हैं, और क्या नया मुखिया इस हलचल को संभाल पाता है – जानने के लिए देखिए ‘उप्पु कप्पुरम्बु’ 4 जुलाई से सिर्फ प्राइम वीडियो पर.