तमिलनाडू विधानसभा चुनाव 2021 (Tamil Nadu Assembly Elections 2021) में अपना मतदान दर्ज करने कई सारे सेलिब्रिटीज भी मतदान केंद्र पर नजर आए. इस दौरान साउथ सुपरस्टार विजय जिस अंदाज में पोलिंग स्टेशन पहुंचे, इसने सभी का भरपूर ध्यान आकर्षित किया. विजय आज साइकिल पर मतदान केंद्र पहुंचे थे जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. अब उनके प्रवक्ता ने इसकी वजह बताते हुए ट्वीट कर जानकरी दी है. उन्होंने लिखा, "थलापथी विजय ने कर की बजाय साइकिल से जाने का फैसला किया क्योंकि पोलिंग बूथ उनके घर के ठीक बगल में था और कार में जाने से सड़क पर अधिक जाम लगने की आशंका थी. इसलिए उन्होंने ऐसा किया इसके सिवा कोई और कारण नहीं था."
#TNElection #TNElections2021 #TNElection2021 #TNAssemblyElections2021 #tnelectionday #Election2021 #Elections2021 #Thalapathy #Vijay #thalapathyfansteam #Thalapathy @actorvijay @Jagadishbliss @BussyAnand @V4umedia_ pic.twitter.com/H6XVkAkKJm
— RIAZ K AHMED (@RIAZtheboss) April 6, 2021











QuickLY