तमिल एक्ट्रेस Nivetha Pethuraj के Swiggy से मंगाए खाने में निकला कॉकरोच, शिकायत के बाद उठाया गया कदम
एक्ट्रेस निवेता पेथुराज जो आखिरीबार विजय सेतुपति और राशी खन्ना संग फिल्म 'Sangathamizhan' में नजर आईं थी, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि हाला ही में स्विगी से उन्हें ऑनलाइन खाना मंगाना तब महंगा पड़ गया जब उनके खाने में कॉकरोच निकला.
एक्ट्रेस निवेता पेथुराज (Nivetha Pethuraj) जो आखिरीबार विजय सेतुपति और राशी खन्ना संग फिल्म 'Sangathamizhan' में नजर आईं थी, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि हाला ही में स्विगी (Swiggy) से उन्हें ऑनलाइन खाना मंगाना तब महंगा पड़ गया जब उनके खाने में कॉकरोच निकला. निवेता ने बताया कि जब उन्होंने अपना फूड पार्सल खोला तब वो उसमें कॉकरोच देखकर हैरान रह गई थी.
निवेता ने जानकारी दी कि उन्होंने ओएमआर चेन्नई से अपना ये खाना मंगवाया था. स्विगी की लारवाही से नाराज अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की जिसमें देखा गया कि उनके खाने में कॉकरोच है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मुझे बिलकुल नहीं पता कि स्विगी इंडिया किस स्तर और उसके रेस्टोरेंट मेनटेन कर रहे हैं. मुझे दो बार अपने खाने में कॉकरोच मिला. ये जरुरी हो गया है कि इन रेस्टोरेंट की जांच की जाए और उनपर दंड लगाया जाए."
निवेता ने बताया कि कई लोग उन्हें उस रेस्टोरेंट की शिकायत करते हुए मैसेज भेज रहे हैं और इससे ये मालूम होता है कि ये पहली बार नहीं है जब उस रेस्टोरेंट से ये गलती हुई है. कोई भी रेस्टोरेंट इतना लापरवाह कैसे हो सकता है? स्विगी इंडिया से अनुरोध है कि वें इस रेस्टोरेंट को अपने एप से हटा दें."
उनके इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने भी इसपर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उस रेस्टोरेंट के खिलाफ कड़े कार्रवाई की मांग की औअर उसे स्विगी एप से हटाने का अनुरोध किया. एक्ट्रेस और अन्य लोगों द्वारा मिली शिकायत के बाद स्विगी के कर्मचारी हरकत में आए और उन्हें आश्वासन दिया कि वें इसपर जल्द ही कठोर कदम उठाएंगे.
बात करें वर्कफ्रंट की तो निवेता जल्द ही 'वीरता परवाम' में साई पल्लवी, राणा दग्गुबती और प्रियामणि संग नजर आएंगी.