कोरोना वायरस से जूझ रहे देश को पवन कल्याण का बड़ा सपोर्ट, प्रधानमंत्री रहत कोष में दान करेंगे 1 करोड़ रूपए
भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के चलते सरकार भी परेशान हैं और इस जरूरत की घड़ी में इसपर काबू पाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. ऐसे में अब साउथ के जाने माने सुपरस्टार पवन कल्याण भी भारत सरकार की मदद के लिए आगे आए हैं. इस महामारी से निपटने के लिए पवन सरकार को आर्थिक रूप से मदद करेंगे.
Coronavirus in India: भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के चलते सरकार भी परेशान हैं और इस जरूरत की घड़ी में इसपर काबू पाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. ऐसे में अब साउथ के जाने माने सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) भी भारत सरकार की मदद के लिए आगे आए हैं. इस महामारी से निपटने के लिए पवन सरकार को आर्थिक रूप से मदद करेंगे. पवन ने बताया कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के राहत कोष में 1 करोड़ रूपए का दान करेंगे. ये भी पढ़ें: COVID-19: अमिताभ बच्चन ने लोगों को किया सतर्क, Video शेयर करके कहा- मक्खी के कारण कोविड-19 संक्रमण का है खतरा
पवन ने ट्विटर पर घोषणा करते हुए ये बात अपने सभी फैंस और फॉलोअर्स को बताई है. पवन ने ट्विटर पर लिखा, "आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उस मुश्किल घड़ी में सपोर्ट करने के लिए मैं 1 करोड़ रूपए का दान करूंगा. उनके शानदार और प्रेरणादायक नेतृत्व हमारे देश को कोरोना वायरस से जरूर सुरक्षित रखेगा."
इसी के साथ पवन ने ट्विटर पर लिखा कि वो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 50-50 लाख रूपए का दान करेंगे.
पवन की इस दरयादिली की अब सोशल मीडिया पर खूब सराहना की जा रही है. पवन ने अपने फैंस से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए हर तरह से अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें.
पवन इन दिनों अपनी फिल्म 'वकील साब' के लिए शूट कर रहे हैं. फिल्म में वो एक ऐसे वकील का किरदार निभाते नजर आएंगे जो एक सामाजिक कारण के लिए लड़ता है.