'बाहुबली' और 'संजू' का रिकॉर्ड तोड़कर इस फिल्म ने 2 दिन में कमाए 100 करोड़

फिल्म 'बाहुबली' और 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. ऐसा लग रहा था जैसे इन दोनों फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ पाना असंभव है लेकिन अब साउथ के सुपर स्टार विजय की फिल्म 'सरकार' ने यह कारनामा कर दिखाया है

फिल्म 'बाहुबली' और 'संजू' के पोस्टर्स (Photo Credits: Instagram and Twitter)

फिल्म 'बाहुबली' और 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. ऐसा लग रहा था जैसे इन दोनों फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ पाना असंभव है लेकिन  अब साउथ के सुपर स्टार विजय की फिल्म 'सरकार' ने यह कारनामा कर दिखाया है. यह फिल्म 6 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया. अब ट्रेड एक्सपर्ट्स की माने तो फिल्म ने 2 दिन में ही तकरीबन 100 करोड़ का बिजेनस कर लिया है. 'सरकार' ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही 47 करोड़ 85 लाख रुपए की कमाई कर ली थी.

अगर तमिलनाडु के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो जहां 'सरकार' ने पहले दिन 30 करोड़ रूपये की कमाई की, वहीं अभिनेता प्रभास की 'बाहुबली-2' ने महज 19 करोड़ कमाए थे. एआर मुरूगदौस द्वारा निर्देशित फिल्म 'सरकार' तकरीबन 3400 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की गई है.

यह भी पढ़ें:-  फिल्म ‘सरकार’ के दृश्य काटने की मांग से भड़के रजनीकांत, AIADMK को सुनाई खरी-खरी

बता दें कि इस फिल्म को लेकर एक विवाद भी हो गया है.  AIADMK के कुछ वरिष्ठ मंत्री फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर नाराज हैं. उनका कहना है कि विवादित दृश्यों को हटाया जाए. उन्होंने धमकी दी है कि अगर फिल्म के मेकर्स ऐसा नहीं करते हैं तो वे कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं.

Share Now

\