COVID-19: Rajnikanth की फिल्म शूटिंग सेट से आई बुरी खबर, 7 मेंबर निकले कोरोना पॉजिटिव

रजनीकांत के फैंस और तमाम चाहनेवालों के लिए ये खबर थोड़ी चिंताजनक साबित हो सकती है. साउथ सुपरस्टार की फिल्म शूटिंग सेट के तकरीबन 7 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. हैदराबाद में रजनीकांत की फिल्म के लिए शूट किया जा रहा था जहां से ये खबर सामने आई है.

रजनीकांत (Photo Credit: Pixabay)

रजनीकांत के फैंस और तमाम चाहनेवालों के लिए ये खबर थोड़ी चिंताजनक साबित हो सकती है. साउथ सुपरस्टार की फिल्म शूटिंग सेट के तकरीबन 7 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. हैदराबाद में रजनीकांत की फिल्म के लिए शूट किया जा रहा था जहां से ये खबर सामने आई है. क्रू मेंबर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद फिल्म के मेकर्स ने कुछ दिनों के लिए काम रोक दिया है. खबर है कि अब संदिग्ध लोगों की कोरोना की जांच भी कराई जाएगी ताकि इसे अधिक फैलने से रोका जा सके.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि हैदराबाद में रजनीकांत की फिल्म के सेट पर काम कर रहे 7 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Tamil Nadu Assembly Elections 2021: सुपरस्टार रजनीकांत से गठबंधन को तैयार MNM प्रमुख कमल हासन, कहा- हम बस एक फोन कॉल की दूरी पर

उल्लेखनीय है कि रजनीकांत अपनी फिल्म के काम के साथ ही अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को भी पूरा करने में जुटे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो अगले महीने अपनी पॉलिटिकल पार्टी को लॉन्च कर सकते हैं.

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 से पहले इधर कमल हासन (Kamal Haasan) ने भी रजनीकांत के साथ गठबंधन के संकेत देते हुए कहा है कि वो इसपर बातचीत के लिए तैयार हैं.

Share Now

\