Rajinikanth Health Update: रूटीन चेकअप के लिए अमेरिका रवाना हुए रजनीकांत, देखें थलइवा की लेटेस्ट Photos और Videos
रजनीकांत (Photo Credits: Instagram)

Rajinikanth Health Update: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत जिन्होंने हाल ही में अपनी तमिल फिल्म 'Annaatthe' की शूटिंग पूरी की, आज अपनी पत्नी लता (Latha) संग अपने रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए अमेरिका रवाना हुए. चेन्नई एयरपोर्ट से रजनीकांत की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें अभिनेता गाड़ी में बैठे नजर आए.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रजनीकांत हर साल अपने रूटीन चेकअप के लिए अमेरिका जाते हैं लेकिन कोरोना महामारी के चलते पिछले साल वो अपने सेहत की जांच कराने वहां नहीं जा पाए थे. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में थलाइवा चेन्नई एयरपोर्ट पर कार से उतारते नजर आए. उनके साथ उनकी पत्नी लता भी थी. रजनीकांत ने काला शर्ट और ग्रे कलर की जीन्स पहनी थी.

ये भी पढ़ें: Rajinikanth Donates for COVID-19 Relief Fund: रजनीकांत ने कोविड-19 राहत कोष में दिया 50 लाख रूपए का दान

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, रजनीकांत अमेरिका में अपने दामाद धनुष से भी मिलेंगे जो वहां लॉस एंजेलिस में नेटफ्लिक्स फिल्म 'The Gray Man' की शूटिंग कर रहे हैं.

बता दें कि रजनीकांत की फिल्म 'Annaatthe' दिवाली पर रिलीज होने की तैयारी में है. ये एक रूरल ड्रामा फिल्म है जिसमें कीर्ति सुरेश, मीना और खुशबु सुंदर अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म की घोषणा 2019 में चेन्नई में की गई थी.