विंक गर्ल के नाम से मशहूर प्रिया प्रकाश वरियर (Priya Prakash Varrier) अब एक बार फिर चर्चा में हैं. एक बार फिर सोशल मीडिया पर इस एक्ट्रेस के चर्चे हो रहे हैं. दरअसल प्रिया तब चर्चा में आ गई जब उन्होंने मलयालम फिल्म ओरु अदार लव (Oru Adaar Love) के एक गाने में ऐसी आंख मारी की लोग इनके फैन हो गए. प्रिया प्रकाश वरियर रातोरात इंटरनेट की सनसनी बन गई थी. इस फिल्म के बाद प्रिया एक बार फिर चर्चा में तब आई जब उन्होंने श्रीदेवी बंगलो नाम की फिल्म साइन की. जिसकी कहानी एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के बाथटब में गिरने से मौत पर आधारित है. लेकिन अब प्रिया अपनी फिल्म नहीं बल्कि अपने टिक टॉक पर डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं.
दरअसल कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में टिक टॉक की पॉपुलारिटी में काफी इजाफा हुआ है. ऐसे में अब प्रिया प्रकाश वरियर ने भी टिक टॉक पर डेब्यू किया है. उन्होंने कई वीडियो बनाए हैं. जहां वो मलयालम के कई फेमस डायलॉग बोलते दिखाई दी. ऐसे में प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर भी इन वीडियो को शेयर करते फैंस को टिक टॉक डेब्यू के बारे में बताया है.
वैसे तो प्रिया प्रकाश वरियर के ये सभी वीडियो मलयालम में हैं लेकिन फैंस उनसे हिंदी वीडियो की भी डिमांड कर रहें हैं. वेल ऐसे में उम्मीद की जा सकती है प्रिया अपने फैन्स को निराश नहीं करेंगी और हिंदी वीडियो से भी लोगों एंटरटेन करेंगी.