Penguin Movie in HD Leaked on TamilRockers & Telegram: एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने शायद ही सोचा होगा कि उनकी फिल्म 'पेंगुइन' के साथ ही उन्हें वेब डेब्यू करना होगा. लेकिन कोरोना वायरस के इस माहोल में उनकी फिल्म ऑनलाइन रिलीज की गई. पेंगुइन आज अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है लेकिन इस फिल्म को आए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए और ये ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हो गई है. इस फिल्म की ऑनलाइन लीक हो जाने के चलते हडकंप मच गया है. फिल्म 'पेंगुइन' को फ्री डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट पर 'Penguin Movie Full HD Available, Penguin movie download on Filmyzilla, Penguin TamilRockers download' जैसे कीवर्ड्स सर्च किये जा रहे हैं.
भले ही कीर्ति सुरेश की इस फिल्म को समीक्षकों से मिलाजुला रिस्पोंस मिला है लेकिन इसे डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट पर लोग सर्च कर रहे हैं. टोरेंट साइट्स (Torrent Sites) पर भी इसे डाउनलोड करने की होड़ लगी हुई है. ऐसे में अब इस फिल्म को भी पायरेसी के चलते नुकसान सहना पड़ रहा है. इंटरनेट पर कीवर्ड्स में 'Penguin Full Series Download, Penguin Full Movie Tamilrockers, Penguin Full Movie Tamilrockers HD Download, Penguin Full Movie Download Tamilrockers, Penguin Full Movie Telegram, Penguin Telegram links, Penguin Full Movie HD Telegram' सर्च किये जा रहे हैं.
View this post on Instagram
गौरतलब है कि कोविड-19 के चलते ऑनलाइन फिल्म पायरेसी में बढ़ोतरी देखने कोमिली है. लोग भी अपने फ्री टाइम में ऑनलाइन कंटेंट का आनंद ले रहे हैं. लेटेस्टली एक जिम्मेदार मीडिया संस्थान होने के नाते इस तरह की अवैध पायरेसी का खंडन करता है क्योंकि इससे कलाकार और फिल्म निर्माताओं को अपनी मेहनत के बदले में काफी नुकसान सहना पड़ता है.