Aamir Khan के स्वागत में साउथ के सुपरस्टार नागा चैतन्य ने रखी पार्टी तो पत्नी सामंथा अक्किनेनी रही नदारद, तलाक खबरें फिर आई चर्चा में

प्रमोशनल इवेंट के बाद नागार्जुन और उनके पर‍िवार ने आमिर के लिए डिनर का आयोजन किया था. जिसमें परिवार तो नजर आया लेकिन सामंथा अक्किनेनी नहीं दिखाई दी. जिसके बाद से नागा के साथ उनके रिश्ते में खटास को लेकर चर्चा फिर तेज हो गई है.

आमिर खान के स्वागत में पार्टी ( Image Credit: Instagram)

पिछले कुछ समय से साउथ के सुपर नागा चैतन्य ( Naga Chaitanya) और उनकी पत्नी सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) के बीच तलाक की खबरें काफी चर्चा में हैं. हालांकि दोनों ही सितारों ने इसपर चुप्पी बनाए रखी है. लेकिन अब एक बार फिर इनके रिश्ते को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. दरअसल बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) हाल ही में नागा चैतन्य की नई मूवी 'लव स्टोरी' को प्रमोट करने हैदराबाद गए थे. फिल्म में साई पल्लवी भी लीड रोल में हैं. प्रमोशनल इवेंट के बाद नागार्जुन और उनके पर‍िवार ने आमिर के लिए डिनर का आयोजन किया था. जिसमें परिवार तो नजर आया लेकिन सामंथा अक्किनेनी नहीं दिखाई दी. जिसके बाद से नागा के साथ उनके रिश्ते को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है.

आपको बता दे कि इससे पहले प्रमोशनल इवेंट के दौरान भी नागा चैतन्य से सामंथा अक्किनेनी के रिश्ते पर सवाल किया गया था. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि आज खबरों की रफ्तार काफी बढ़ गई है. आए दिन अलग अलग खबरें आती रहती हैं. लेकिन सही खबर सभी के दिमाग में रहती है सिली न्यूज टीआरपी के लिए होती है जिसे लोग भूल भी जाते हैं. इन सब बातों ने मुझे इफ़ेक्ट करना बंद कर दिया है.

आमिर खान के स्वागत में पार्टी ( Image Credit: Instagram)

वैसे आपको बता दे कि नागा चैतन्य आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का भी हिस्सा हैं. इस फिल्म में वो 'बाला राजू' का किरदार निभा रहें हैं. इसी नाम की फिल्म नागा चैतन्य के दादा अक्क‍िनेनी नागेश्वर राव (ANR) ने भी 70 साल पहले की थी. फिल्म में उन नाम भी बाला राजू था.

Share Now

\