साउथ फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका, मलयाली एक्टर Anil Nedumangad की पानी में डूबने से हुई मौत!
दक्षिण फिल्म जगत से बुरी खबर सामने आई है. मलयालम फिल्मों के एक्टर अनिल नेदुमंगडु के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. बताया जा रहा है कि अनिल की शुक्रवार शाम को मालंकारा बांध के करीब नहाते समय डूबने से मौत हो गई.
Malayam Actor Anil Nedumangad Passes Away: दक्षिण फिल्म जगत से बुरी खबर सामने आई है. मलयालम फिल्मों के एक्टर अनिल नेदुमंगडु के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. बताया जा रहा है कि अनिल की शुक्रवार शाम को मालंकारा बांध के करीब नहाते समय डूबने से मौत हो गई. वें थोडुपुझा में अपनी नई फिल्म 'पीस' की शूटिंग के लिए गए थे जहां अपने फ्री टाइम में वो पास के एक बांध पर दोस्तों संग नहाने पहुंचे थे. पुलिस ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि एक्टर की डूबने के चलते मौत हो गई.
अनिल ने फिल्म 'अय्यपानुम कोशियम' में एक पुलिस अफसर की भूमिका निभाकर लोगों का दिल जीता था. एक्टर के निधन पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है.इसी के साथ एक्टर के फैंस भी सोशल मीडिया पर उनके प्रति शोक प्रकट कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं.
आपको बता दें कि अनिल नेदुमंगडु ने 48 साल की उम्र में अपनी अंतिम सास ली. वें मलयालम फिल्मों में एक्टर बनने से पहले टीवी चैनल में बतौर एंकर काम कर चुके हैं. यही से उनके फिल्मी सफ़र की शुरुआत हुई और अपने करियर में उन्होंने कई भूमिकाएं अदा की. उनके निधन पर पृथ्वीराज, डी सलमान, बीजू मेनन और सूरज वेंजरमुडु स्मार्ट अन्य गणमान्य हस्तियों में शोक प्रकट करते हुए पोस्ट किया है.