लोकसभा चुनाव 2019: टॉलीवुड सुपरस्टार्स अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर ने डाला वोट, देखें तस्वीरें

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के पहले चरण के मतदान गुरुवार को शुरू हो गए हैं

जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन (Photo Credits: Twitter)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के पहले चरण के मतदान गुरुवार को शुरू हो गए हैं. आज आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तेलंगाना, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू एवं कश्मीर, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की लोकसभा सीटो पर चुनाव होंगे. टॉलीवुड सुपरस्टार्स अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) भी वोट डालने के लिए हैदराबाद के एक मतदान केंद्र के बाहर नजर आएं.

जूनियर एनटीआर को अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र के बाहर लाइन में लगे हुए देखा गया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है और अपने फॉलोअर्स से वोट डालने की अपील की है. अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, "आज वो  पहला दिन है जब यह निर्णय लिया जाएगा कि अगले 1825 दिन कैसे होगे. कृपया अपना वोट डाले. "

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019 में हेमा मालिनी और दिनेश लाल यादव समेत इन बड़े स्टार्स की किस्मत लगी है दांव पर !

इसके अलावा आर.माधवन ने भी अपने फैन्स से वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि, "वोट करें. ये आपका देश है. अपने लिए... अगली पीढ़ी के लिए....देश के लिए वोट डाले. सोच समझकर फैसला लीजिये. तो जाओ वोट डालो. ये मत सोचना कि दूसरे आपका काम करेंगे."

Share Now

\