Kalki 2898 AD Box Office Collection: 'कल्कि 2898 एडी' का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम, लगातार तीसरे हफ्ते दर्शकों की पहली पसंद रही फिल्म ने किया 267 करोड़ का कारोबार
प्रभास और अमिताभ बच्चन की साइंस फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है. लगातार तीसरे हफ्ते भी ये फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है.
Kalki 2898 AD Box Office Collection: प्रभास और अमिताभ बच्चन की साइंस फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है. लगातार तीसरे हफ्ते भी ये फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. हालांकि, इस हफ्ते से नई फिल्मों की रिलीज के साथ 'कल्कि 2898 एडी' के स्क्रीन और शोज की संख्या कम कर दी जाएगी. दरअसल, इस हफ्ते 'बैड न्यूज़' और अगले हफ्ते 'डेडपूल और वॉल्वरिन' जैसी बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिससे 'कल्कि 2898 एडी' को थोड़ी चुनौती मिल सकती है.
गौर करने वाली बात ये है कि 'कल्कि 2898 एडी' ने अपने तीसरे हफ्ते में भी अच्छी कमाई की है. देखें, फिल्म ने इस हफ्ते शुक्रवार को 4.25 करोड़ रुपये, शनिवार को 7.95 करोड़ रुपये, रविवार को 9.75 करोड़ रुपये, सोमवार को 3 करोड़ रुपये, मंगलवार को 3 करोड़ रुपये, बुधवार (छुट्टी) को 4.25 करोड़ रुपये और गुरुवार को 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की. इस हिसाब से, फिल्म की कुल कमाई अब तक 267.65 करोड़ रुपये हो चुकी है.
'कल्कि 2898 एडी' का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा:
'कल्कि 2898 एडी' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है. फिल्म में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों की ओर से काफी सराहना मिली है.