जानें रजनीकांत की फिल्म 'काला' के ऑनलाइन लीक होने की पूरी सच्चाई
7 जून को रजनीकांत की फिल्म 'काला' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. सभी लोग अपने पसंदीदा सितारे की फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना चाहते थे पर कुछ ऐसे फैन्स भी थे जो इंटरनेट पर इस फिल्म के फ्री डाउनलोड लिंक को तलाश रहे थे
7 जून को रजनीकांत की फिल्म 'काला' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. दर्शकों ने इस फिल्म का खूब धूमधाम से स्वागत किया. रजनीकांत के फैन्स कहीं डांस करते हुए नजर आए तो कहीं पर लोगों को पटाखें फोड़ते हुए देखा गया. सुबह 4 बजे से ही थिएटर्स के बाहर रजनीकांत के फैन्स की भीड़ उमड़ने लगी थी. ये सभी लोग अपने पसंदीदा सितारे की फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना चाहते थे पर कुछ ऐसे फैन्स भी थे जो इंटरनेट पर इस फिल्म के फ्री डाउनलोड लिंक को तलाश रहे थे. गुरुवार को ऐसी खबर भी आई कि यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो चुकी है.
तमिलरॉकर्स नाम की एक वेबसाइट ने 'काला' को ऑनलाइन रिलीज भी किया पर उनके द्वारा रिलीज की गई यह फिल्म फेक है. यह साइट फिल्म्स लीक करने के लिए मशहूर है और इस बार भी रजनीकांत के फैन्स इस साइट से उम्मीद लगाए बैठे थे कि उन्हें यह फिल्म रिलीज से पहले ही देखने को मिलेगी. डिमांड को देखते हुए तमिलरॉकर्स ने फिल्म 'काला' के कुछ दृश्य लीक भी किए और यह दावा भी किया कि उनके पास इस फिल्म का HD वर्जन भी उपलब्ध है पर आपको बता दें कि उनके द्वारा रिलीज़ किए गए फिल्म के ये पोर्शन्स फेक हैं इसलिए आप इसे डाउनलोड करने से बचे.
इससे पहले भी दंगल, बाहुबली-2, रईस जैसी और भी कई बड़ी फ़िल्में पायरेसी का शिकार हो चुकी हैं पर क्या इस तरह अवैध तरीके से किसी फिल्म को देखना सही है. एक फिल्म बनाने के लिए बहुत से लोग कठिन परिश्रम करते हैं और हमें उनके टैलेंट का सम्मान करना चाहिए. अगर आप किसी स्टार के बहुत बड़े फैन है तो आपको सिनेमाघर में जाकर उनकी फिल्म देखनी चाहिए.